नालासोपारा में कोमल ने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर पति विजय चव्हाण की हत्या की थी और शव टाइल्स के नीचे दफनाया था. पुलिस ने हत्या के बाद फरार चल रहे कोमल देवी और मोनू शर्मा को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. विजय के छोटे भाई अखिलेश के अनुसार कोमल अपने प्रेमी संग पुणे में किराए के घर में छुपी थी.