विज्ञापन

दृश्यम स्टाइल में पति का किया मर्डर, शव गाड़कर बिछाई टाइल्स, ऐसे खुली पत्नी और उसके प्रेमी की पोल

मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में एक महिला पर प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. फिल्‍म दृश्‍यम के सीन की तरह शव को एक घर में दफना दिया गया. 

दृश्यम स्टाइल में पति का किया मर्डर, शव गाड़कर बिछाई टाइल्स, ऐसे खुली पत्नी और उसके प्रेमी की पोल
कोमल चव्हाण और मोनू शर्मा के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है. वारदात के बाद से दोनों फरार हैं.
  • मुंबई के पालघर जिले के नालासोपारा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
  • हत्या के बाद फिल्‍म दृश्‍यम के स्‍टाइल में पति के शव को घर की जमीन में दफनाकर ऊपर से टाइल्स बिछा दी गईं.
  • मृतक विजय चव्हाण करीब पंद्रह दिनों से लापता थे और उनकी पत्नी कोमल चव्हाण भी कुछ दिन बाद लापता पाई गईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

फिल्‍म समाज का आईना है, लेकिन कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग फिल्‍मों से प्रेरणा लेकर अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में हुआ है, जहां पर फिल्‍म 'दृश्‍यम' के स्‍टाइल में मर्डर का मामला सामने आया है. यहां के एक घर में शव को गाड़कर ऊपर से टाइल्‍स बिछा दी गई. इस मामले में पत्‍नी पर प्रेमी के साथ पति की हत्‍या का आरोप है. इस घटना के बाद आरोपी पत्‍नी और उसका प्रेमी दोनों फरार हैं.

मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में एक महिला पर प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. फिल्‍म दृश्‍यम के सीन की तरह शव को एक घर में दफना दिया गया. बताया जा रहा है कि एक पत्‍नी ने पति के शव को घर की जमीन में गाड़कर उस पर ऊपर से टाइल्स बिछा दी और फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई.

15 दिनों से लापता विजय चव्‍हाण

नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में विजय चव्हाण (35) अपनी पत्नी कोमल चव्हाण (28) के साथ रह रहे थे. वो पिछले 15 दिनों से लापता थे. इस दौरान विजय चव्हाण के दोनों भाई उन्‍हें ढूंढने में जुटे थे. इसी बीच पत्नी कोमल चव्हाण भी दो दिन से लापता पाई गई.

पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला मोनू शर्मा नाम का एक युवक भी लापता है. पता चला है कि कोमल चव्हाण और मोनू शर्मा के बीच प्रेम संबंध थे.

टाइल्‍स का रंग देखकर हुआ शक

इसी बीच, सोमवार सुबह जब मृतक विजय चव्हाण के दोनों भाई गडगापाड़ा स्थित ओम साईं के घर आए तो उन्होंने देखा कि घर की टाइल्स का रंग अलग-अलग था. उन्होंने टाइल्स हटाईं तो उन्हें एक बनियान दिखाई दी और दुर्गंध आने लगी.

उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. फिलहाल पेल्हार पुलिस घटनास्थल पर है और मलबा हटाने और शव निकलने का काम जारी है. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com