
सड़क पर मामूली विवाद कई बार बड़े झगड़े का रूप ले लेते हैं और इस तरह के मामलों में कई बार लोगों की हत्या तक कर दी जाती है. मुंबई के घाटकोपर इलाके में भी एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स का ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की बीच सड़क पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर रोड रेज की एक घटना में 34 साल के एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पंतनगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रोली स्थित कार डीलर जीशान रफीक शेख के रूप में हुई है.
A man was killed in a road rage incident in the Ghatkopar area of Mumbai following a dispute over overtaking. The Pant Nagar Police have registered a murder case against unknown individuals and launched a search operation to trace the accused. The incident has raised concerns… pic.twitter.com/tYm9krOe3q
— IANS (@ians_india) May 25, 2025
ओवरटेकिंग को लेकर हुआ था झगड़ा
अधिकारी ने बताया, 'शेख और उसका दोस्त कुर्ला जा रहे थे तभी उनका स्कूटर सवार से झगड़ा हो गया. स्कूटर सवार की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दोपहिया वाहन पर एक महिला पीछे बैठी थी. आगे निकलने को लेकर झगड़ा हुआ. दोपहिया वाहन सवार ने शेख पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.'
आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि हत्या और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
इस घटना ने शहर की सड़कों पर बढ़ती आक्रामकता को लेकर चिंता बढ़ा दी है. यह कोई पहला मामला नहीं है, इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं