विज्ञापन

मराठी चलेगा या भोजपुरी... मुंबई में नए साल की पार्टी में गाने को लेकर चले लाठी-डंडे, लड़के की मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशीष जाधव, अमित जाधव, उसके पिता प्रकाश जाधव और प्रमोद यादव ने कथित तौर पर राजा परियार के साथ मारपीट की. राजा परियार पर लकड़ी के डंडों से हमला किया गया. सिर पर डंडा पड़ने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मुंबई में नए साल की पार्टी में विवाद. (सांकेतिक फोटो)

मुंबई:

मुंबई से सटे मीरा रोड में नए साल की पार्टी के दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद (Mumbai New Year Party Clash) हो गया. मराठी या भाजोपुरी गाना बजाया जाए इसे लेकर जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना नए साल के पहले दिन सुबह करीब 3 बजे की है. म्हाडा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में नए साल का जश्न चल रहा था. पार्टी में म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज और गानों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.दोनों पक्षों में बहस होने लगी. देखते-देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

ये भी पढ़ें-बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है... ये सोच बेटी ने बुजुर्ग मां के पेट में घोंप दिया चाकू

नए साल की पार्टी में मारपीट, एक की मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशीष जाधव, अमित जाधव, उसके पिता प्रकाश जाधव और प्रमोद यादव ने कथित तौर पर राजा परियार के साथ मारपीट की. राजा परियार पर लकड़ी के डंडों से हमला किया गया. सिर पर डंडा पड़ने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परियार का सहयोगी विपुल राय भी हमलावरों के निशाने पा आ गया. हमलावरों ने लोहे की रॉड से विपुल राय पर वार किया. हमले में परियार और राय को गंभीर चोट आई. नए साल की पार्टी में मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Latest and Breaking News on NDTV

दोनों घायलों को मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान गुरुवार को राजा परियार की मौत हो गई. वहीं विपुल राय की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष जाधव, अमित जाधव, प्रकाश जाधव और प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मराठी और भोजपुरी गानों को लेकर विवाद

मीरा रोड पर नए साल की पार्टी चल रही थी. पार्टी में मराठी गाना बजेगा या फिर भोजपुरी गाना बजेगा इस बात पर जमकर विवाद होने लगा. विवाद बढ़ते ही वहां बांस और लोहे की रोड से मारपीट शुरू हो गई. कासिमीरा पुलिस के मताबिक, गुरुवार को हुई इस मारपीट में 23 साल का राजा पेरियार गंभीर रूप से चोटिल हो गया था. उसे घायल हालत में केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उसकी मौत हो गई. आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

नशे में धुत लोगों ने की मारपीट

दरअसल पार्टी में सैकड़ों लोग मराठी गानों पर नाच रहे थे. इस दौरान कुछ अन्य लोगों ने भोजपुरी गाना बजाने पर जोर दिया. सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोग नशे में पूरी तरह धुत थे. उनके बीच बहस होने लगी. कुछ ही देर में क्षेत्रीय संगीत के मुद्दे पर भीड़ में मतभेद हो गया. इस दौरान लाठी-डंडे चलने लगे. इस घटना में एक लड़के की जान चली गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com