विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2025

मुंबई : कॉलेज जा रही लड़की की चोटी काट भागा शख्स, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश गायकवाड़ है, जिसकी उम्र 35 साल है. गायकवाड़ मुम्बई के चेंबूर इलाके का रहने वाला है.

मुंबई : कॉलेज जा रही लड़की की चोटी काट भागा शख्स, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुंबई:

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे ने कॉलेज जा रही एक स्टूडेंट की चोटी काट दी थी, इस मामले में मुम्बई सेंट्रल रेलवे पुलिस ने एक 19 साल की शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश गायकवाड़ है, जिसकी उम्र 35 साल है. गायकवाड़ मुम्बई के चेंबूर इलाके का रहने वाला है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली और आरोपी को लॉकेट किया.

कॉलेज जाते वक्त काटी चोटी

युवती माटुंगा के एक कॉलेज में जाने के लिए कल्याण से एक विशेष महिला लोकल से दादर स्टेशन पर उतरी थी. बाद में, जब वो दादर पश्चिम में अपने कॉलेज की जा रही थी तभी उसे बालों में कुछ चुभन महसूस हुई. जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो एक शख्स बैग लेकर तेजी से भाग रहा था. इसके बाद लड़की की नजर नीचे गई, उसने देखा की नीचे कुछ बाल गिरे हैं, फिर जब उसने अपने बालों में हाथ फिराया तो पाया कि उसके बाल कटे हुए हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लड़की ने उस शख्स का पीछा भी किया, लेकिन वह अनजान शख्स भीड़ से भाग निकला था. इसके बाद लड़की ने तुरंत दादर आरपीएफ को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गायकवाड़ ने ऐसा क्यों किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com