विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2019

महाराष्ट्र: नर्मदा नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत 

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में मंगलवार को नर्मदा नदी में एक नाव पलटने (Boat Capsize) से 6 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र: नर्मदा नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत 
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में नर्मदा नदी में पलटी नाव, 6 लोगों की मौत.
नंदुरबार:

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में मंगलवार को नर्मदा नदी में एक नाव पलटने (Boat Capsize) से 6 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 36 लोगों को बचाया गया है और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि नाव पर करीब 60 लोग सवार थे. वे लोग मकर सक्रांति के अवसर पर पूजा अर्चना करने जा रहे थे, तभी नाव पलट गई.

 

 

अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतक उत्तर महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल जिला में नदी तट पर स्थित गांवों के निवासी थे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से यह प्रतीत होता है कि नाव पर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई.

VIDEO: महाराष्ट्र में पलटी नाव 

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com