विज्ञापन

नागपुर यूनिवर्सिटी में ये हुआ क्या? छात्रों ने परीक्षा दी BBA की और मार्कशीट मिली 'बी.कॉम' की

परीक्षा विभाग की इस गंभीर गलती से नाराज छात्रों ने कांग्रेस के मुस्लिम माइनॉरिटी कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में परीक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया. उनका कहना है कि इस गलती से छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है.

नागपुर यूनिवर्सिटी में ये हुआ क्या? छात्रों ने परीक्षा दी BBA की और मार्कशीट मिली 'बी.कॉम' की
नागपुर यूनिवर्सिटी में बड़ी गड़बड़ी
  • नागपुर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ के बीबीए छात्रों को बी.कॉम की मार्कशीट देने पर हंगामा हुआ.
  • कई बीबीए परीक्षा देने वाले छात्रों को गैरहाजिर दिखाकर फेल कर दिया गया, जिससे नाराजगी बढ़ी है.
  • छात्रों ने इस गंभीर गलती के खिलाफ विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है. इसे परीक्षा विभाग की भारी गड़बड़ी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मामला राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ (Nagpur University) का है. यहां पर एक छात्रों ने बीबीए का एग्जाम दिया था. लेकिन उनको मार्कशीट बी कॉम की दी गई. छात्र इसे देखकर हैरान रह गए. उन्होंने इस घटना के खिलाफ विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-उत्तराखंड वाले सावधान, बिहार और UP में भी बरसेगी 'आफत', जानें मुंबई का हाल

ये भी पढ़ें- क्या है लिपुलेख सीमा विवाद, भारत ने नेपाल को क्यों सुनाई खरी-खरी,चीन से कारोबार में लगा रहा था अड़ंगा

BBA की परीक्षा देने वाले छात्रों को किया फेल

इतना ही नहीं बीबीए परीक्षा देने वाले कई छात्रों को मार्कशीट में गैरहाजिर (Absent) दिखाकर फेल कर दिया गया है.  ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ बीबीए के छात्रों को बी.कॉम की मार्कशीट दी गई है. परीक्षा विभाग की इस गंभीर गलती से नाराज छात्रों ने कांग्रेस के मुस्लिम माइनॉरिटी कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में परीक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने डर जताया कि इस गलती से छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

गड़बड़ी से  कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षक नाराज

बता दें कि इस सारी गड़बड़ी से कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षक भी नाराज हैं. उनका कहना है कि परीक्षा विभाग के अधिकारी हमेशा मनमानी करते हैं, जिसकी वजह से यह गड़बड़ी हुई है. इस घटना से कुलपति और प्रति-कुलपति की कार्यक्षमता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com