विज्ञापन

आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं? अगर हां, तो यूपी DGP राजीव कृष्ण की ये बात जरूर सुनें

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर जानकारी देते हुए राजीव कृष्णा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. जहां कुछ साल पहले राज्य में केवल दो साइबर थाने थे, आज सभी 75 जिलों में समर्पित साइबर थाने कार्यरत हैं और हर सामान्य थाने पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने मोबाइल और इंटरनेट के इस दौर में सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस मोबाइल फोन को हम मनोरंजन और सुविधाओं का साधन समझते हैं, वही आज हर पल एक नए खतरे का प्रवेश द्वार भी है. साइबर अपराध, विशेष रूप से ठगी और ब्लैकमेलिंग, अब न केवल आम जनता के लिए बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी एक असाधारण चुनौती बन गई है.

लोग चंद लाइक्स और व्यूज के चक्कर में अपने परिवार, बच्चों और अपनी लोकेशन की जानकारी सार्वजनिक कर देते हैं, जिसका इस्तेमाल ठग 'सोशल प्रोफाइलिंग' के लिए करते हैं. अपराधियों को पता होता है कि आपका बेटा कहां पढ़ रहा है या आप इस वक्त कहां घूम रहे हैं, और इसी जानकारी के दम पर वे आपको विश्वास में लेकर ठगी करते हैं. इसलिए, डिजिटल जीवन में 'अनुशासन' और 'गोल्डन ऑवर' की समझ होना बेहद जरूरी है.

राजीव कृष्ण

डीजीपी, उत्तर प्रदेश

डीजीपी ने इस बात पर जोर दिया कि साइबर अपराध का व्यापक स्वरूप हमारी आधुनिक जीवनशैली का ही एक 'बाय-प्रोडक्ट' है. कोविड काल से पहले भारत में ई-कॉमर्स और क्यूआर कोड का उपयोग एक बहुत ही सीमित वर्ग तक सीमित था, लेकिन महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरतों ने देश को डिजिटल लेनदेन की ओर धकेल दिया. आज भारत दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां एक सामान्य नागरिक सड़क पर मूंगफली वाले को भी ₹10 का भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से कर रहा है. डिजिटल बुनियादी ढांचे की मजबूती और सस्ते डेटा ने हमारी जिंदगी को सुगम तो बनाया है, लेकिन साथ ही हमें अदृश्य अपराधियों के निशाने पर भी ला खड़ा किया है.

'अवेयरनेस' सबसे बड़ा एंटीडोट
इस खतरे से निपटने के लिए डीजीपी ने 'अवेयरनेस' (जागरूकता) को सबसे बड़ा एंटीडोट बताया है. उन्होंने समझाया कि साइबर अपराधी शारीरिक रूप से आपके सामने नहीं होता. वह दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आपको मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित कर सकता है. ये अपराधी अक्सर 'डिजिटल अरेस्ट' और 'वीडियो कॉल' का डर दिखाकर या भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की कोई भी सरकारी एजेंसी, चाहे वह पुलिस हो, सीबीआई हो या ईडी, कभी भी ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से गिरफ्तारी की धमकी नहीं देती और न ही पैसे की मांग करती है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर जानकारी देते हुए राजीव कृष्णा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. जहां कुछ साल पहले राज्य में केवल दो साइबर थाने थे, आज सभी 75 जिलों में समर्पित साइबर थाने कार्यरत हैं और हर सामान्य थाने पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. पुलिस की इस मुस्तैदी का परिणाम यह रहा कि वर्ष 2025 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच करीब ₹326 करोड़ की ठगी गई राशि को फ्रीज कराया गया. उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उनके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है, तो वे तुरंत 1930 पर सूचना दें ताकि अपराधियों के बैंक खातों को समय रहते ब्लॉक किया जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com