 
                                            माओवादियों ने ट्रक में आग लगाई...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के सूरजगढ़ में 500 से ज़्यादा माओवादियों और उनके समर्थकों ने 76 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही ख़ुदाई करनेवाली तीन मशीनों और एक दोपहिया को भी आग लगा दी.
जानकारी के अनुसार गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की गई. माओवादी इस इलाक़े में खनन का विरोध कर रहे थे. महाराष्ट्र में इस तरह की अब तक की ये सबसे बड़ी वारदात है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला विदर्भ क्षेत्र में आता है और यह इलाका आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) की सीमा से लगता है. इस इलाके में माओवादियों की गतिविधियां चलती रहती हैं.
                                                                        
                                    
                                जानकारी के अनुसार गाड़ियों के ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की गई. माओवादी इस इलाक़े में खनन का विरोध कर रहे थे. महाराष्ट्र में इस तरह की अब तक की ये सबसे बड़ी वारदात है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला विदर्भ क्षेत्र में आता है और यह इलाका आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) की सीमा से लगता है. इस इलाके में माओवादियों की गतिविधियां चलती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        महाराष्ट्र, गढ़चिरौली, सूरजगढ़, माओवादी, ट्रकों में आग, Maharashtra, Gadchiroli, Surajgarh, Maoists, Trucks Burnt
                            
                        