महाराष्ट्र में कई जगहों पर बारिश से भरा पानी.
बिन मौसम बारिश से महाराष्ट्र का बुरा (Maharashtra Rain) हाल है. मॉनसून से पहले ही मई में होने वाली बारिश ने हर तरफ पानी ही पानी कर दिया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाके जैसे तालाब में तब्दील हो गए हैं. बारिश का कहर अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. मुंबई के कई हिस्सों में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी. बारिश ने मुंबई की ड्रेनेज सिस्टम की एक बार फिर से पोल खोलकर रख दी है. मुंबई, पुणे और ठाणे का लगतार हो रही बारिश से बुरा हाल है. नवी मुंबई और ठाणे से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सड़कों पर भरा पानी देखा जा सकता है. लोग गंदे पानी में घुसकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं.
#WATCH महाराष्ट्र | ठाणे शहर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
वीडियो भिवंडी से है। pic.twitter.com/WsNoAOXjV6
बारिश से मुंबई में ट्रैफिक जाम, ऑरेंज अलर्ट
मुंबई में बारिश का आलम कुछ ऐसा रहा कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. हाल इतना बुरा कि एंबुलेंस को भी निकलने की जगह नहीं मिल पा रही थी. बारिश का कहर अभी थमा नहीं है. आईएमडी ने बुधवार के लिए रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहिल्यानगर, कोल्हापुर, बीड, सोलापुर, धाराशिव और छत्रपति संभाजीनगर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
#WATCH मुंबई: बारिश की वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा। pic.twitter.com/1F8xguyy4s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, पुणे, सतारा, सांगली, जालना, अमरावती, भंडारा के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार रात मुंबई में लगातार बारिश हो रही थी. बुधवार सुबह बारिश थम गई है, हालांकि बादल छाए हुए हैं. बदरा कभी भी बरस सकते हैं.
#WATCH नवी मुंबई (महाराष्ट्र): शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगहों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
वीडियो एपीएमसी मार्केट से है। pic.twitter.com/EEh6z6ZBgy
पुणे एयरपोर्ट के बाहर भरा पानी
मंगलवार को बारिश से पुणे का हाल भी बुरा रहा. सोमवार को महज एक घंटे की तेज बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया. मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. हालात इतने खराब हो गए हैं कि पुणे के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर पानी भर गया. हवाई अड्डे के सभी गेट पर पानी भरा हुआ था, जिसकी वजह से यात्रियों को आने-जाने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी.
मुंबई से ज्यादा इन जगहों पर हुई बारिश
मंबई जलभराव के कारण कई जगह यातायात प्रभावित हुआ. शहर के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बारिश की तीव्रता मुंबई की तुलना में अधिक थी, जबकि मुंबई में केवल हल्की बारिश हुई. रात 8 बजे तक पश्चिमी उपनगरों में जोगेश्वरी में सबसे अधिक 63 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद अंधेरी (मालपा डोंगरी) में 57 मिमी और अंधेरी (पूर्व) में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी उपनगरों में पवई में सबसे अधिक 38 मिमी बारिश हुई, इसके बाद भांडुप में 29 मिमी बारिश हुई.
मुंबई में तेज हवा और बारिश से गिरा पेड़, सबवे में भरा पानी
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों के मुताबिक, पेड़ गिरने की एक घटना और शॉर्ट सर्किट की एक घटना को छोड़कर, महानगर में कोई अन्य घटना नहीं हुई. यातायात पुलिस ने दावा किया कि अंधेरी सबवे में जलभराव हुआ, जिसके कारण यातायात रोक दिया गया था.
मौसम विभाग ने कहा कि कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं