Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र (Maharashrta) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1985 हो गई. जिनमे से 217 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 149 की मौत हो चुकी है. अकेले रविवार को 22 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. रविवार को राज्य में 221 नए मामले सामने आए, जिनमें अकेले मुम्बई के 152 मामले हैं जबकि 16 की मौत हुई है. वर्तमान में राज्य भर में 1616 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 41109 नमूनों की जांच की जा चुकी है, उनमें से 37964 निगेटिव पाए गए है.
वर्तमान में महाराष्ट्र में 61,247 लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है और 5064 को अलग अलग संस्थाओं में रखा गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे 755 का अब तक टेस्ट कराया जा चुका है उनमें से 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र में सांगली जहां कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है तो मुम्बई और पुणे के साथ अब मालेगांव कोरोना मरीजों का नया केंद्र बनता जा रहा है.
सांगली जिले ने कोरोना की रफ़्तार पर ना सिर्फ ब्रेक लगाया है बल्कि 26 में से 25 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ये सब मॉडल कंटेन्मेंट प्लान के तहत हो पाया. पहले दिन 4 मरीज मिलते ही उनके संपर्क में आये सभी को ट्रेस कर हाई रिस्क वालों को अलग संस्थान में क्वारैन्टाइन रखा गया और लो रिस्क वालो को घर में क्वारैन्टाइन किया गया. उन पर भी रोज निगरानी रखी गई. इस्लाम पुर के जिस इलाके से पहले मरीज मिले थे उस पूरे इलाके को सील कर उसमें आने वाले 1600 घरों तक जरूरत के सामान पहुचायें गये. पूरे इलाके में आने जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता रखा गया. इमरजेंसी में भी परिवार के सिर्फ एक शख्स को बाहर जाने की इजाजत थी. उसे वापस आने पर disinfect कर ही भेजा जाता था.
पूरे इलाके की स्क्रीनिंग के लिए 32 टीमें बनाई गई जो घर-घर जाकर जांच करती थीं. कोर जोन के बाहर एक किलोमीटर के इलाके को बफर जोन घोषित किया गया, वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की गई. उस परिवार के नजदीकी संपर्क में आये अब के स्वैब लेकर टेस्ट कराया गया जिनमे 26 पॉजिटिव पाए गए थे. उनमें से 25 अब ठीक हो चुके हैं. नतीजा सांगली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर ब्रेक लग गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं