कैंसर से पीड़ित महाराष्ट्र बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने एम्बुलेंस से पहुंचीं. एक वीडियो में उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मतदान केंद्र ले जाते हुए देखा जा सकता है. स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए चुनाव आयोग ने उनके पति शैलेश श्रीकांत तिलक को वोट डालने के दौरान उनके साथ उपस्थित रहने की इजाजत दी है. मालूम हो कि तिलक पुणे में कस्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वीडियो में मतदान केंद्र में जाते वक्त उनकी एक हाथ पट्टी में लिपटी हुई दिखाई दे रही है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा चुनाव महत्वपूर्ण
सीढ़ियों के नीचे थोड़ी देर के लिए स्ट्रेचर रुक जाता है क्योंकि लोग यह समझने की कोशिश करने लगते हैं कि स्ट्रेचर को ऊपर कैसे पहुंचाया जाए. गौरतलब है कि संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की 16 खाली सीटों को भरने के लिए आज मतदान हो रहा है. कुल 57 सीटों में 41 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए राज्यसभा चुनाव महत्वपूर्ण है.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के बाबत सबसे कठिन मुकाबले राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे विपक्षी शासित राज्यों में होने की उम्मीद है, जहां दोनों पक्षों ने हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए अपने विधायकों को रिसॉर्ट भेज दिया था.
उम्मीदवार को जीत के लिए चाहिए 42 वोट
महाराष्ट्र में राज्यसभा सीट जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 42 वोट चाहिए. शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी के पास राज्यसभा की छह में से तीन सीटें जीतने की संख्या है, जिसके लिए 288 विधायक मतदान करेंगे. बीजेपी, जिसके विधानसभा में 106 सदस्य हैं, अपने दम पर दो जीत सकती है, लेकिन उसने छठी सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार के खिलाफ तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है. जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल और इमरान प्रतापगढ़ी भी इस सीट के लिए रेस में हैं. ऐसे में देखना होगा कि सीट किसके पाले में जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं