- महाराष्ट्र में सरकार बनाना अलोकतांत्रिकः आप
 - राज्यपाल की गरिमा को नुकसान पहुंचाया गया.
 - संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा.
 
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर शनिवार को कहा कि इस तरह सरकार बनाना पूरी तरह ‘‘अलोकतांत्रिक'' और राज्य के लोगों के जनादेश का ‘‘अपमान'' है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘‘अबकी बार - चोरी छिपे सरकार.''
अबकी बार - चोरी छिपे शपथ सरकार..
— Manish Sisodia (@msisodia) November 23, 2019
(हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों को मुबारक)
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, ‘‘जिस तरह से महाराष्ट्र में सरकार बनी है, वह अलोकतांत्रिक है और इससे राज्य के लोगों के जनादेश का अपमान हुआ है.'' उन्होंने कहा, ‘‘रात के अंधेरे में महाराष्ट्र में जो काली करतूत हुई है, उसने इस देश के लोकतंत्र की गरिमा को खत्म किया है.'' सिंह ने कहा कि राज्यपाल की भूमिका द्वारपाल से कम हो गई है, जो सत्ता में रहने वालों को सलाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राजभवन राजा भवन में बदल गया है.''
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सवाल किया कि बिना बहुमत प्राप्त किए महाराष्ट्र में सरकार कैसे बन सकती है. महाराष्ट्र में महीने भर से चले आ रहे राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय ढंग से शनिवार को अंत हो गया. सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर राष्ट्रपति शासन हटाये जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री पद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार (Ajit Pawar) को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं