विज्ञापन

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले के खोपोली में शराब टैंकर पलटने से लगी भीषण आग

बताया जा रहा है कि कच्ची शराब से भरा टैंकर एक मेडिकल कंपनी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान शराब से भरा ट्रक पलट गया और इसमें आग लग गई.

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले के खोपोली में शराब टैंकर पलटने से लगी भीषण आग
मुंबई:

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली में एक शराब का टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई. ये घटना आज सुबह की बताई जा रही है. मौके पर दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि कच्ची शराब एक मेडिकल कंपनी के लिए ले जाई जा रही थी. इसी दौरान शराब से भरा ट्रक पलट गया और इसमें आग लग गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

200 मीटर दूर तक फैली आग

खोपोली हाइवे पर यह हादसा इतना भीषण था कि अल्कोहल के रिसाव से यह आग काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई. आग 200 मीटर से ज्यादा दूरी तक फैल गई. हादसे को देखते हुए ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. यह हादसा बुधवार (आज) सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास हुई. टैंकर में कच्चा अल्कोहल था. ऐसा माना जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग के चलते यह हादसा हुआ. ओवर स्पीड से टैंकर पलट गया और इसमें आग लग गई.

आग की वजह से काटनी पड़ी पावर सप्लाई

एहतियात के तौर पर इस इलाके में यातायात रोक दिया गया है और बिजली आपूर्ति काट दी गई है. आग से सड़क के किनारे पहाड़ियों पर बसी बस्तियों को खतरा पैदा हो गया है. जो लोग मौके पर मौजूद थे, उनके मुताबिक खोपोली शिल्पटा में टैंकर पलट गया. टैंकर में लगी आग से सड़क के किनारे की घास में आग लग गयी और आग फैलने लगी. हादसे में अल्कोहल के रिसाव के कारण हाइवे के किनारे पर भी आग की लपटें दिखने लगी जहां तक अल्कोहल फैल रहा था.

जयपुर गैस टैंकर हादसा आया याद

इस हादसे ने जयपुर के गैस टैंकर हादसे की याद दिला दी. जिसमें अब तक 15 की जान चली गई. जयपुर में एलपीजी से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिससे टैंकर के ‘नोजल' टूट गए और उनसे गैस का रिसाव होने लगा. गैस रिसाव से लगी भीषण आग ने आसपास के 35 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. एसएमएस अस्पताल में 18 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com