विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

शिवसेना ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, कहा, नोटबंदी ने लोगों को भिखारी बना दिया

शिवसेना ने कहा कि जो लोग मानते हैं कि वर्तमान सरकार ईश्वर की सरकार है, उन्हें ईश्वर का अपमान करना बंद करना चाहिए.

शिवसेना ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, कहा, नोटबंदी ने लोगों को भिखारी बना दिया
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'भारत को भगवान का उपहार' बताने वाले भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए इसके सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि नागरिक 'भगवान' हैं, लेकिन सरकार ने नोटबंदी के बाद उन्हें भिखारी बना दिया. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा कि औपनिवेशिक दौर में कई लोगों ने ब्रिटिश शासन को 'ईश्वर का शासन' बताया था. शिवसेना ने कहा कि लेकिन ब्रिटिश सरकार ईश्वर का उपहार नहीं थी, क्योंकि इसने केवल जनता को लूटा. 'सामना' में कहा गया, वे (अंग्रेज) 'फूट डालो और शासन करो' के सिद्धांत से यहां 150 साल डटे रहे. जो लोग मानते हैं कि वर्तमान सरकार ईश्वर की सरकार है, उन्हें ईश्वर का अपमान करना बंद करना चाहिए. नागरिक ईश्वर हैं और वे नोटबंदी के कारण भिखारी बन गए हैं.'

यह भी पढ़ें : चित्रकूट उपचुनाव में भाजपा की हार पर शिवसेना का तंज, 'देश कांग्रेस मुक्त नहीं हुआ है'

शिवसेना ने मोदी सरकार पर कई मुद्दों का श्रेय लेने के लिए विज्ञापन पर बड़ी मात्रा में धन खर्च करने का आरोप भी लगाया. बुलेट ट्रेन पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी में, शिवसेना ने कहा कि यह परियोजना मोदी सरकार का 'उपहार' है.

VIDEO : शिवसेना ने कहा, पूरे देश में विकास पागल हो गया
उन्होंने पूछा कि उसने तब श्रेय क्यों नहीं लिया, जब तीन दिन पहले मुंबई में मलाड और गोरेगांव स्टेशनों के बीच पटरी पार करते वक्त एक ट्रेन से कुचलकर तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com