महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को पहला हस्ताक्षर मुख्यमंत्री राहत कोष की फाइल पर किया. गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष की फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाड़े की पत्नी को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से पांच लाख रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया.
चंद्रकांत कुरहाड़े की पत्नी ने अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता का अनुरोध किया था. इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद तीनों नेता मंत्रालय आए और महापुरुषों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शपथ ग्रहण के एक घंटे के भीतर ही महायुति सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई.
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मंत्रालय में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने अभिनंदन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पिछले ढाई सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए बहुत काम किया है और हम विकास की गति को और आगे बढ़ाएंगे. हम इसमें कोई शिथिलता नहीं आने देंगे. प्रदेश के विकास व जनता के हित में हम हर काम करेंगे और महायुति गठबंधन के घोषणापत्र में बताए गए कामों को पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोरों, वंचितों गरीबों का सशक्तिकरण उनकी सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए उनकी सरकार हर प्रयास करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं