महिला कारोबारी के साथ हवाई जहाज में सहयात्री पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस बारे में पुलिस की तरफ से भी जानकारी मुहैया कराई गई. पुलिस निरीक्षक गजानन कल्याण के मुताबिक 2 सितंबर को इंडिगो की शाम की फ्लाइट में दिल्ली से छत्रपति संभाजीनगर की यात्रा के दौरान छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी. संभाजीनगर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 112 नंबर पर काल आया था.
इसके बाद मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई. जिस शख्स पर आरोप लगा है, उसका नाम आसिफ खान अनवर अहमद बताया जा रहा है. 55 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला संभाजीनगर शहर की एक प्रतिष्ठित व्यवसायी बताई जा रही है, जो कि किसी कामकाज के सिलसिले में दिल्ली गयी थी. इसी दौरान जब वह दिल्ली से विमान से वापस लौट रही थी तो उनके साथ छेड़छाड़ हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं