विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

पुणे-गोवा फ्लाइट के लिए यात्रियों को ले जा रही बस को बैगेज लोडिंग वाहन ने मारी टक्‍कर, दो घायल 

बैगेज लोडिंग वाहन ने बस के दरवाजे को टक्‍कर मार दी. इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट टीम ने यात्रियों को संभाला.

पुणे-गोवा फ्लाइट के लिए यात्रियों को ले जा रही बस को बैगेज लोडिंग वाहन ने मारी टक्‍कर, दो घायल 
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो की पुणे-गोवा फ्लाइट के लिए बस के जरिए एयरपोर्ट परिसर से विमान की ओर जा रहे दो यात्रियों को मामूली चोटें आई है. दरअसल, इन यात्रियों को गोवा जाना था, हालांकि उन्‍हें विमान तक ले जाने वाली बस को एप्रन क्षेत्र में एक बैगेज लोडिंग वाहन ने टक्‍कर मार दी. पिछले दो महीने में इस तरह का यह तीसरा मामला है. 

दरअसल, बैगेज लोडिंग वाहन ने बस के दरवाजे को टक्‍कर मार दी. इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए. प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि यह मानवीय गलती थी. घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट टीम ने यात्रियों को संभाला. उन्‍हें एयरपोर्ट पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं इसके बाद बोर्डिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक नई बस को लगाया गया. 

सुबह सवा पांच बजे विमान को उड़ान भरनी थी 

फ्लाइट संख्‍या 6E6944 को पुणे से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरनी थी और उसे गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचना था. यह पता नहीं चल सका है कि जिस वक्‍त यह दुर्घटना हुई, उस वक्‍त बस में कितने लोग सवार थे. 

एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुके हैं दो हादसे 

पिछले दो महीने में तीसरी घटना है. इससे पहले, 10 मई को एक चार्टर्ड विमान से इंडिगो की एक सीढ़ी टकरा गई थी. इस विमान में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा सवार थे जो कि चुनाव प्रचार के लिए पुणे आए थे. इसके साथ ही 16 मई को पुणे से दिल्‍ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट सामान ढोने वाले ट्रैक्‍टर से टकरा गई थी. इस फ्लाइट में करीब 200 लोग सवार थे. हादसे के वक्‍त फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट पर रनवे की ओर जा रही थी. 

ये भी पढ़ें :

* Water Salute for Team India: फ्लाइट के आगे लहराता तिरंगा, 'वाटर सैलूट' से कुछ यूं हुआ चैंपियन टीम इंडिया का भव्य स्वागत
* "देर रात से ही एयरपोर्ट पर फैंस का लगा जमावड़ा..."T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत के लिए IGI पर उमड़े प्रशंसक
* बेटी की शादी, बेटे का फ्यूचर और कार की EMI... कैसे चलेगा दिल्ली एयरपोर्ट हादसे में जान गंवाने वाले कैब ड्राइवर का घर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com