विज्ञापन

पुणे में वोटर्स को लुभाने की अनोखी कोशिश... वॉशिंग मशीन और चांदी के बर्तन बांटकर वोट मांगने का खेल!

पिंपरी-चिंचवड नगर निगम चुनाव से पहले मतदाताओं को वॉशिंग मशीन बांटने की शिकायत पर चुनावी उड़नदस्ते ने रहाटणी के गणराज कॉलनी से 19 मशीनें जब्त कीं. मामला कालेवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें जारी हैं.

पुणे में वोटर्स को लुभाने की अनोखी कोशिश... वॉशिंग मशीन और चांदी के बर्तन बांटकर वोट मांगने का खेल!
  • पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका चुनाव में मतदाताओं को वॉशिंग मशीन बांटे जाने की सूचना पर कार्रवाई हुई है.
  • रहाटणी इलाके में मिली शिकायत के बाद 19 वॉशिंग मशीन जब्त की गईं और कालेवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ.
  • प्रचार समाप्त होने के बावजूद मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न वस्तुएं बांटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका चुनाव के दौरान मतदाताओं को वॉशिंग मशीन बांटे जाने की सूचना मिलने के बाद चुनावी उड़नदस्ता ने कार्रवाई करते हुए कुल 19 वॉशिंग मशीन जब्त की हैं.

चुनावी उड़नदस्ते को मिली थी शिकायत

कल सुबह करीब 10:30 बजे रहाटणी इलाके के गणराज कॉलनी में मतदाताओं को वॉशिंग मशीन बांटे जाने की शिकायत चुनावी उड़नदस्ता को मिली थी. शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ता ने मौके पर पहुंचकर 19 वॉशिंग मशीन जब्त कीं. इस मामले में कालेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- कल्याण-डोंबिवली नगर निगम चुनाव: BJP-शिंदे गुट कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प के दौरान कई घायल, 5 गिरफ्तार

वोटर्स को लुभाने की हो रही कोशिश

मतदान में अब केवल कुछ ही घंटे बाकी हैं और प्रचार बंद होने के बावजूद मतदाताओं को अलग-अलग तरीकों से लुभाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह मामला उसी का एक हिस्सा माना जा रहा है.

इसके अलावा पुणे और पिंपरी-चिंचवड इलाके में मतदाताओं को लुभाने के लिए चांदी की वस्तुएं बांटे जाने की भी जानकारी सामने आ रही है, जिसकी प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. 

पुणे में बांटे जा रहे नोट

इसके अलावा पुणे महानगरपालिका चुनाव के दौरान प्रभाग क्रमांक 9 में आचार संहिता के उल्लंघन और मतदाताओं को पैसे बांटने का मामला भी सामने आया है.  स्थानीय नागरिकों का दावा है कि कुछ उम्मीदवारों ने अपने सहायकों के साथ मिलकर मतदाताओं को पैसों के लिफाफे बांटने की कोशिश की, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

जैसे ही स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य के लिए उन्हें घेरकर जवाब मांगना शुरू किया, पैसे बांटने वाले लोग अपनी सफाई देने के बजाय तुरंत वहां से भाग निकले.

यह भी पढ़ें- मुंबई बनाम गुजरात: ठाकरे ब्रदर्स का नया धमाका, क्यों हो रही है 1950 के आंदोलन की गूंज?

कल शाम थम गया प्रचार

बता दें कि महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनावों के लिए ज़ोरदार प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हो गया. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और नेताओं ने अंतिम दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए जोर शोर से प्रचार अभियान किया.

कल होना है मतदान

इन 29 नगर निगमों के लिए मतदान कल होगा. चुनावों के मद्देनजर शेयर बाजार कल बंद रहेंगे. राज्य प्रशासन ने पुष्टि की है कि सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com