विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

महाराष्ट्र : एटीएम लाइन में खड़े लोगों को कथित तौर पर नशे में धुत कार सवार ने मारी टक्कर

महाराष्ट्र : एटीएम लाइन में खड़े लोगों को कथित तौर पर नशे में धुत कार सवार ने मारी टक्कर
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक एटीएम के बाहर लाइन में खड़े कम से कम 15 लोग शुक्रवार को घायल हो गए
  • भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया
  • घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • घायलों में तीन की हालत गंभीर, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सोलापुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के सोलापुर में एक एटीएम के बाहर लाइन में खड़े कम से कम 15 लोग शुक्रवार को घायल हो गए. कथित तौर पर शराब के नशे में ड्राइवर ने उन पर कार चढ़ा दी.

दोपहर 12 बजे ये लोग बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े थे कि तभी तेज गति से आती हुए एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घायलों में से तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने ड्राइवर संतोष माडगे को कार से बाहर निकालकर जमकर पीटा. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. हालांकि कार मालिक सुभाष चंद्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि माडगे शराब के नशे में था. हालांकि इसकी पुष्टि के लिए परीक्षण कराया जाएगा.  

सोलापुर के सीपी रविंदर सेनगांवकर ने बताया, "हमने भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. बीजापुर रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है."

मोदी सरकार ने 8 नवंबर को जब से नोटबंदी की घोषणा की है, तब से पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम की भारी भीड़ हर जगह नजर आ रही है. लोग नकदी की किल्लत से खासे परेशान हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोलापुर एटीएम, कार सवार ने एटीएम लाइन में खड़े लोगों को मारी टक्कर, सोलापुर समाचार, Solapur ATM, Car Rams ATM Queue, Solapur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com