विज्ञापन

शहीद के माता-पिता को युवाओं ने गिफ्ट किया शानदार घर ! 19 साल से 'टरका' रहा था प्रशासन

Samrasata Mission Sanstha Gifted House To Martyr's Family: शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार के बुजुर्ग माता-पिता को लाखों रुपए का मकान गिफ्ट कर चर्चा में आए युवाओं के प्रयासों और नेकदिली की प्रसंशा पूरे उज्जैन में हो रही है. अपने कारनामों से युवाओं की संस्था मध्य प्रदेश ही नहीं, आज पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है. 

शहीद के माता-पिता को युवाओं ने गिफ्ट किया शानदार घर ! 19 साल से 'टरका' रहा था प्रशासन
Samrasata Mission Sanstha gifted house to martyr's family of ujjain

Yuva Shakti Gifted House: मध्य प्रदेश के उज्जैन में युवाओं ने एक शहीद सैनिक के परिवार के लिए वो कर दिखलाया, जो शासन-प्रशानस और सरकारें मिलकर 19 सालों में नहीं कर पाई. बात उज्जैन के उन युवाओं की हो रही है, जिन्होंने 19 सालों से एक अदद मकान की बाट जोह रहे शहीद परिवार मकान की चाबी सौंपी तो उनकी आंखें भर आईं. 

शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार के बुजुर्ग माता-पिता को लाखों रुपए का मकान गिफ्ट कर चर्चा में आए युवाओं के प्रयासों और नेकदिली की प्रसंशा पूरे उज्जैन में हो रही है. अपने कारनामों से युवाओं की संस्था मध्य प्रदेश ही नहीं, आज पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है. 

ये भी पढ़ें-National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज

साल 2006 में लद्दाख में शहीद हुए थे गजेंद्र राव सुर्वे

गौरतलब है 2 फरवरी 2006 में विनोद मिल की चाल निवासी गजेंद्र राव सुर्वे लद्दाख में शहीद हुए थे, जिसके बाद से उनके माता -पिता आर्थिक तंगी के कारण चाल में ही रह रहे थे. युवाओं द्वारा संचालित समरसता मिशन संस्था को जब शहीद परिवार की दुर्दशा का पता लगा तो जनसहयोग से 21 लाख रुपए जुटाकर मकान बनाया और परिवार को गिफ्ट कर दिया.

आजादी पर्व की पूर्व संथ्या पर संस्था ने सौंपी चाबी

रिपोर्ट के मुताबिक समरसता मिशन संस्था ने आगर रोड़ स्थित सरस्वती नगर में शहीद परिवार के लिए  'राष्ट्र शक्ति मंदिर' नामक सर्व सुविधा युक्त आवास बनाया है और 79वीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मकान का चाबी शहीद परिवार को  सौंप दिया. शहीद परिवार के गृह प्रवेश कार्यक्रम में वीर सैनिक का परिवार एवं सैन्य अधिकारी शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो ने तुर्किये कंपनी से तोड़ा करार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद

शहीद परिवार को भव्य मकान सौंपने वाले युवाओं के जज्बे और सेवा भाव की प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है. युवाओं द्वारा संचालित समरसता मिशन संस्था के प्रयासों से शहीद परिवार को उपहार में मिले भव्य मकान की खबर जिसने भी सुना, युवाओं की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका.

ये भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया एमपी बोर्ड का टाइम टेबल, जानें कब होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम

युवाओं के प्रयासों से तैयार हुआ राष्ट्र शक्ति मंदिर 

शहीद समरसता मिशन के कार्यकर्ता मोहन नारायण ने बताया कि शहीद सुर्वे के बलिदान के बाद से ही वीर परिवार आर्थिक तंगी के कारण असुविधाओं में जीवन गुजार रहा था. इसलिए जनसहयोग से रुपए इकठ्ठा कर राष्ट्र शक्ति मंदिर स्वरूप आवास का निर्माण कराया गया, जहां शहीद सुर्वे की जल्द ही एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी.

संस्था ने शहीद परिवार को मकान की चाबी सौंपकर कराया गृह प्रवेश

संस्था ने शहीद परिवार को मकान की चाबी सौंपकर कराया गृह प्रवेश

शहीद सुर्व के नारे से गूंजायमाना हुआ आसमान 

शहीद सुर्वे की वीर मां कल्पना सुर्वे ने बताया कि बेटे के वीरगति को प्राप्त होने के बाद शासन-प्रशासन ने कई उम्मीदें बंधाई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि उनके पास न जमीन थी, न इतने पैसे नहीं थे कि घर बना सकें! लेकिन शहीद समरसता मिशन ने वो कर दिखाया, जो 19 सालों में शासन-प्रशासन, नेता, मंत्री, अधिकारी मिलकर नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें-वाहवाही लूटने के लिए अफसरों ने सीएम के हाथों करवा दिया लोकार्पण, अब आधे-अधूरे कॉलेज भवन पर उठ रहे सवाल?

बकौल शहीद सुर्वे की वीर मां कल्पना सुर्वे, 'आज मेरा बेटा सुर्वे जहां से भी यह देखकर रहा होगा. वह बहुत खुश हो रहा होगा. मेरा जो सपना वो अधूरा छोड़ गया था, वो मोहन नारायण भईया और शहीद समरसता मिशन के इन बेटों ने पूरा कर दिया'

अब तक 32 शहीद परिवार को घर दे चुकी है संस्था

उल्लेखनीय है शहीद परिवार को उपहार में मकान सौंपने वाली संस्था अब तक 32 शहीद परिवारों घर दिलवा चुकी है. संस्था साल 2006 में लद्दाख में शहीद गजेंद्र राव सुर्वे की मूर्ति उपहार में दिए मकान में लगाएगी. संस्था शहीद की आदमकद मूर्ति बनाने का ऑर्डर दे चुकी है और डिलीवर होने के बाद मूर्ति मकान में स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com