विज्ञापन

Chhattisgarh: धर्मांतरण मामले में पुलिस की गहन जांच, डेविड चाको के चर्च आश्रम से नाबालिग हुए थे बरामद

धर्मापुर गांव में कथित धर्मांतरण मामले में पुलिस ने कई डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं. फंडिंग से जुड़े दस्तावेज भी संदिग्ध हैं. डेविड चाको नाम का व्यक्ति गांव में चर्च आश्रम संचालित कर रहा था, जहां नाबालिग भी बरामद हुए थे.

Chhattisgarh: धर्मांतरण मामले में पुलिस की गहन जांच, डेविड चाको के चर्च आश्रम से नाबालिग हुए थे बरामद
राजनांदगांव की एसपी अंकिता शर्मा.

Conversion in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धर्मांतरण मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही ट्रेनिंग मॉड्यूल को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है, जहां से पुलिस पढ़ाए गए विषय और मिली फंडिंग के बारे में जानकारी जुटा रही है. बता दें कि लालबाग थाना क्षेत्र स्थित धर्मापुर गांव में आश्रम चर्च की बिल्डिंग में धर्मांतरण कराने का आरोप है, जहां कई नाबालिग भी मिले. इस चर्च आश्रम का संचालन डेविड चाको कर रहा है, जिसकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि चर्च आश्रम से जुड़े एक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है, जिसमें संगठन के कई लोग शामिल हैं. डेविड चाको के पास से कई डिजिटल साक्ष्य भी बरामद हुए हैं.

क्या है पूरा मामला

सुकुलदौहन चौकी पुलिस को 8 जनवरी को एक लिखी शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि धर्मापुर गांव डेविड चाको आश्रम चर्च का संचालन कर रहा है. वहां नाबालिग बच्चों को रखा गया था और धर्मांतरण की गतिविधियां चालू थीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बरामद किया. मामले में महिला बाल विकास की टीम भी जांच कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने चर्च आश्रम से कई दस्तावेज अभिलेख रजिस्टर और सामग्री जब्त की. एक नेटवर्क का भी संचालन किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल जब्त किए, जहां से संदिग्ध डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. इसके साथ ही सोलर आधारित प्रोजेक्टर जब्त किया, जिसकी कीमत हजारों डॉलर है. पुलिस वित्तीय लेन-देन (फंडिंग) के बारे में भी पता कर रही है, जो संदिग्ध है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रलोभन दिखाकर धर्मांतरण

एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि धर्मापुर मामले में एक व्यक्ति जिनका नाम डेविड चाको है, जो कथित धर्मांतरण का प्रयास कर रहा था. इस संबंध में काफी सूचना प्राप्त हुई हैं. इसमें बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिनके नाम और नंबर हमारे पास हैं. डिजिटल साक्ष्य में काफी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिससे यह साबित होता है कि चर्च आश्रम में प्रलोभन या भय दिखाकर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- IAS Transfer: कई जिलों के बदले जाएंगे कलेक्टर, जल्द जारी हो सकती है IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com