विज्ञापन

तहसीलदार से SDM बने, सरकारी आदेश में सरकार विरोधी बातें लिखकर फंसे, देवास एसडीएम आनंद मालवीय कौंन?

SDM Anand Malviya Suspended: तहसीलदार से देवास के एसडीएम बने अमित मालवीय को सरकार ने निलंबित कर दिया है. उनका एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरकार विरोधी भाषा का इस्तेमाल किया गया था. मामले को गंभीर मानते हुए उज्जैन संभाग आयुक्त ने SDM को निलंबित कर दिया है.

तहसीलदार से SDM बने, सरकारी आदेश में सरकार विरोधी बातें लिखकर फंसे, देवास एसडीएम आनंद मालवीय कौंन?
SDM Anand Malviya Suspended: आदेश की भाषा को लेकर गिरी गाज.

Devas SDM Anand Malviya Suspended: मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए जल कांड की आग देवास पहुंची और एसडीएम निलंबित हो गए. यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उनका एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें सरकार के खिलाफ बातें लिखी हुईं थी. इसके बाद उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने एसडीएम आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. आनंद मालवीय एक प्रमोटेड अधिकारी हैं जो तहसीलदार से एसडीएम बने थे. 

Devas SDM Anand Malviya Suspension:  आदेश की भाषा को लेकर गिरी गाज.

Devas SDM Anand Malviya Suspension: आदेश की भाषा को लेकर गिरी गाज.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 3 जनवरी को देवास SDM कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कांग्रेस की ओर से होने वाले प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. जिस पर एसडीएम आनंद मालवीय के साइन भी थे. लेकिन, आदेश सामने आते ही, इसकी भाषा ने सबको चौंका दिया.

आदेश में लिखा था- "इंदौर नगर निगम द्वारा सप्लाई किए गए मल-मूत्र युक्त गंदा पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, 2800 लोगों का इलाज चल रहा है. साथ ही इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विवादित टिप्पणी का भी जिक्र था. इस सरकारी आदेश में यह भी लिखा था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार भाजपा सांसदों और विधायकों के घर के सामने 'घंटा' बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 
Devas SDM Anand Malviya Suspended

Devas SDM Anand Malviya Suspended

उज्जैन संभाग आयुक्त ने किया निलंबित 

बता दें कि सामान्य तौर पर प्रशासनिक आदेशों में केवल प्रदर्शन की सूचना और ड्यूटी विवरण होता है, लेकिन इस आदेश में राजनीतिक आरोप और कथन शामिल कर दिए गए थे. बताया जा रहा है कि ऐसा प्रेस नोट को कॉपी-पेस्ट करने के कारण हुआ. जैसे ही यह आदेश उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, देवास कलेक्टर ने 4 जनवरी को संभाग आयुक्त को रिपोर्ट भेजी. रिपोर्ट के आधार पर उज्जैन संभाग आयुक्त ने एसडीएम मालवीय के निलंबन का आदेश जार कर दिया गया.

आदेश में स्पष्ट किया गया कि बिना परीक्षण किए संवेदनशील मुद्दे पर गलत आंकड़ों का उपयोग किया गया, जो लापरवाही और आचरण नियमों का उल्लंघन है. निलंबन अवधि के दौरान आनंद मालवीय का मुख्यालय उज्जैन संभाग आयुक्त कार्यालय तय किया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में सहायक ग्रेड-3 अमित चौहान को भी निलंबित किया गया है, चौहान एसडीएम कार्यालय में पदस्थ हैं. उनकी भूमिका इस आदेश को तैयार करने में रही थी.   

अंबेडकर की तस्वीर जलाने का मामला, हाईकोर्ट से दूसरे दिन भी राहत नहीं, एडवोकेट अनिल मिश्रा जेल में ही रहेंगे

अब जानिए कौंन हैं आनंद मालवीय? 

निलंबित देवास एसडीएम आनंद मालवीय मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म इंदौर में हुआ है, यहीं रहकर उन्होंने अपनी सकूली और कॉलेज शिक्षा पूरी की है. उनके पिता प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते थे, लेकिन आनंद मालवीय ने सिविल सेवा का रास्ता पकड़ा. आर्थिक समस्याओं के बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी मेहनत रंग लाई और नायब तहसीलदार बने. 2007 में उनकी पहली पोस्टिंग खरगोन में हुई. सात साल वे 2014 में तहसीलदार बने और फिर 2023 में एसडीएम देवास बने. लेकिन, सरकारी आदेश की भाषा की अनदेखी करने पर वे मुश्किल में फंस गए हैं. 

Success Story: पिता पढ़ नहीं सके, बेटी बनी IPS, पति भी आईपीएस अधिकारी, जानिए कहानी

प्रचंड ठंड और दिन में भी रात... MP में कोहरे की मार, विजिबिलिटी सिर्फ 20 मीटर, IMD की चेतावनी भी जान लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com