विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद बुखारी की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद बुखारी की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा
लखनऊ: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को हंगामा हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई। बुखारी मुसलमानों से किए गए वायदे पूरे नहीं करने के लिए उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को कोस रहे थे।

इस बीच सवाल-जवाब के दौर में जावेद नामक एक पत्रकार ने इमाम से सवाल किया कि कितने संगठनों का समर्थन उन्हें हासिल है। इमाम अभी जवाब दे ही रहे थे कि उनका निजी सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) जावेद के पास आया और उसका हाथ पकड़कर बाहर ले जाने लगा।

इस पर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार भड़क उठे और हाथापाई की नौबत आ गई। इतना हुआ कि सभी कैमरे और पत्रकार जावेद की ओर घूम गए। इमाम हालांकि इस दौरान सभी से बैठ जाने की अपील करते रहे। जावेद ने बताया कि पीएसओ ने उनसे कहा कि आप बाहर चलिए मेरे साथ और हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगा।

बाद में बुखारी ने इस घटना के लिए माफी मांगी और तब जाकर मामला शांत हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
योगी सरकार का ‘किसान कल्याण मिशन’ किसानों के गुस्से को दबाने का प्रचार स्टंट : किसान यूनियन
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद बुखारी की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा
लखनऊ-नई दिल्ली आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से, बुकिंग शुरू; यह होगा किराया
Next Article
लखनऊ-नई दिल्ली आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से, बुकिंग शुरू; यह होगा किराया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com