विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में शनिवार सुबह हनुमान मंदिर के सामने स्थित कपड़ा शो रूम में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें भी आ गई जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल जांच चल रही है. कोतवाली अमीनाबाद के झंडे वाले पार्क के पास हनुमान मंदिर के सामने एक कपड़ों का रिटेल शो रूम है. शो रूम से शनिवार सुबह लोगों ने धुआं निकलता देखा. जब तक लोग कुछ समझते मधुर मिलन रेस्तरां के बगल में हनुमान मंदिर व उससे सटी कपड़ों की दुकानों में भी आग लग गई.

आग की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलने पर हजरतगंज स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में पहुंचने पर हजरतगंज, चौक, इंदिरानगर, पीजीआई और आलमबाग के दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए. दो घंटे की मेहनत के बाद दमकल विभाग की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से कितने रुपये का नुकसान हुआ है, इसकी पड़ताल की जा रही है.

वहीं चौक एफएसओ जितेंद्र कुमार ने बताया, "लेखराज एंड कंपनी शोरूम में सुबह आग लगी. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दुकान में काफी सामान भरा हुआ था. शुक्रवार को ही बाहर से काफी माल लाया गया था. हालांकि ऊपर गोदाम में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा नुकसान हो जाता." उधर आग लगने से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लखनऊ, Lucknow, अमीनाबाद मार्केट, Aminabad Market, आग, Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com