विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

यूपी की जेलों का हाल : मुजफ्फरनगर जेल से उगाही के लिए इस्‍तेमाल 22 फोन, 30 सिम कार्ड जब्त

यूपी की जेलों का हाल : मुजफ्फरनगर जेल से उगाही के लिए इस्‍तेमाल 22 फोन, 30 सिम कार्ड जब्त
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुजफ्फरनगर: जिला जेल से 22 फोन, 30 सिम कार्ड और 500 ग्राम चरस जब्त की गई है। एसएसपी केबी सिंह ने कहा कि कैदियों द्वारा उगाही के लिए फोन किए जाने के बाबत शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई थी।

सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी निखिल चंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिला अधिकारियों ने जेल परिसर से 22 फोन, 30 सिम कार्ड, 500 ग्राम चरस और एक चाकू जब्त किया।

पुलिस बरामद किए गए सिम कार्डों की जांच की जा रही है, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर उगाही के लिए फोन करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि इस बाबत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर जेल, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, उगाही, कैदी, Muzaffarnagar Jail, SIM Cards, Mobile Phones, Prisoners
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com