सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अभी तक जिस भी इंडस्ट्री में कदम बढ़ाया है, उसमें खूब छाई रहीं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को बॉलीवुड (Bollywood), भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) इंडस्ट्री में लोग खूब पसंद करते रहे हैं. यही वजह है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोमवार को दिल्ली में रोड शो किया. यहां वह स्टार प्रचारक के तौर पर उनके साथ दिखाई दीं. मनोज तिवारी भोजपुरी के मशहूर एक्टर व सिंगर भी हैं. पिछले दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary)के कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चा भी चली थी, लेकिन बाद में सपना ने इस बात को इनकार कर दिया. हालांकि वह मनोज तिवारी से मिलीं, लेकिन बीजेपी में शामिल होने की बात से मना कर दिया.
BJP Lok Sabha candidate from North East Delhi, Manoj Tiwari holds a roadshow in Delhi. Union Minister Vijay Goel and actor-dancer Sapna Chaudhary also present. pic.twitter.com/aFXJDQuTKA
— ANI (@ANI) April 22, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ हरियाणा व बिग बॉस फेम सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी साथ दिखाई दीं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी यहां मौजूद थे.
Actor-dancer Sapna Chaudhary during election campaigning for Manoj Tiwari: I have not joined the party (BJP), I'm here because Manoj Tiwari ji is a good friend of mine. pic.twitter.com/V2si0m1Xpb
— ANI (@ANI) April 22, 2019
एक्टर व डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने रोड शो करते वक्त मीडिया से बात की. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के रोड शो में आप प्रचार कर रही हैं, तो क्या आपने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इस पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर साफ इनकार करते हुए कहा, 'मैंने बीजेपी ज्वाइन नहीं किया, मैं यहां सिर्फ मनोज तिवारी जी की वजह से आई हूं, जो मेरे एक अच्छे दोस्त हैं.'
राहुल गांधी की नहीं रद्द होगी अमेठी से उम्मीदवारी, रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन को वैध ठहराया
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हूं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ मेरी जो फोटो साझा की जा रही है वह काफी पुरानी है. मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी की मुलाकात के सियासी मायने काफी हैं. बहरहाल, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़ा सदस्यता फॉर्म भी सोशल साइट्स पर साझा किया जा रहा था.
Video: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की एक और लिस्ट जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं