कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार (H Vasanthkumar) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान में देश के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वसंतकुमार ने अपने हलफनामे में 417 करोड़ की संपत्ति सार्वजनिक की है.
341 करोड़ की संपत्ति के साथ बिहार की पूर्णिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उदय सिंह दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं जबकि बेंगलुरु रूरल सीट से कांग्रेस के ही उम्मीदवार डीके सुरेश 338 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर हैं.
लोकसभा चुनाव में यह हैं सबसे गरीब उम्मीदवार, बैंक में फूटी कौड़ी भी नहीं
इस बार मैदान में 23% यानी 423 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 16 उम्मीदवारों ने दिखाया है की उनके पास कोई संपत्ति नहीं है. महाराष्ट्र के सोलापुर से हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार वेंकटेश्वर महा स्वामी ने कुल नौ रुपये की संपत्ति दिखाई है.
आंध्र प्रदेश : चुनाव में पैसों का बोलबाला, यह हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
जहां एक तरफ इन चुनावों में पैसे की ताकत चारों तरफ दिख रही है .. वहीं आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं है. दूसरे चरण के चुनाव में 1590 में से 251 (16%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 6 के खिलाफ मर्डर केस दर्ज हैं जबकि 25 के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है. सबसे ज्यादा 23 (43%) ऐसे उम्मीदवार कांग्रेस ने उतारे हैं जबकि बीजेपी के 16 (31%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
VIDEO : देश के सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में जानिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं