Punjab Election Results 2019: पंजाब में फिर दिखा कांग्रेस का दबदबा, 8 सीटों पर हुई जीत

Punjab Elections Results 2019: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की आंधी के सामने मोदी लहर बेकार. कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं. अकाली-बीजेपी गंठबंधन को 4 और आप को सिर्फ 1 सीट मिली हैं.

Punjab Election Results 2019: पंजाब में फिर दिखा कांग्रेस का दबदबा, 8 सीटों पर हुई जीत

Punjab Lok Sabha Elections Result 2019: कांग्रेस के खाते में 8 सीटें गई हैं.

खास बातें

  • पंजाब में 13 लोकसभा सीटें हैं.
  • पंजाब में 19 मई को एक ही चरण में मतदान हुआ था.
  • राज्य में 117 विधानसभा क्षेत्र हैं.
नई दिल्ली:

Punjab Election Results 2019: पंजाब में कांग्रेस 8 सीटें मिली हैं. अकाली-बीजेपी गंठबंधन को 4 और आप को सिर्फ 1 सीट मिली हैं. पंजाब में अंतिम दिन 19 मई को एक ही चरण में मतदान हुआ था. पंजाब में 13 लोकसभा सीटें और राज्य में 117 विधानसभा क्षेत्र हैं. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, पंजाब की आबादी 27,743,338 करोड़ है जिसमें 14,639,465 पुरुष और 27,743,338 महिलाएं शामिल हैं. सन 2014 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में, बीजेपी- शिरोमणि अकाली दल राज्य में 6 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. अकाली दल ने चार सीटें जीती थीं और बीजेपी ने दो संसदीय सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में चार सीटों पर जीत हासिल करते हुए तीसरे विकल्प के रूप में शानदार शुरुआत की. कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिल सकी थी.

Exit Poll Results 2019: एनडीए को मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें, देखिए राज्यों के हिसाब से पूरा आंकड़ा
 

Punjab Election Results 2019:

- पंजाब में कांग्रेस 8 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. कैप्टन का दबदबा अभी भी कायम है. अकाली-बीजेपी गंठबंधन को 4 और आप को सिर्फ 1 सीट मिली हैं.

- संगरूर सीट पर AAP के प्रत्याशी भगवंत मान जीत के बेहद करीब है.

- आनंदपुर साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शानदार जीत हासिल की है.

- जालंधर से कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी 19,515 वोटो से विजयी रहे. उन्‍होंने अकाली-भाजपा गठबंधन के चरणजीत सिंह अटवाल को हराया. 

- पटियाला से कांग्रेस की परनीत कौर 1 लाख 62 हजार 718 वोट से विजेता रही हैं. परनीत को 6 बजे तक 532027 वोट और रखड़ा को 369309 वोट मिले हैं.

- पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल की भारी जीत लगभग तय हो गई है. वहीं, गुरदासपुर सीट से भाजपा  प्रत्‍याशी सनी देयाल बड़ी जीत दर्ज करने की ओर हैं.

- आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.

-गुरदासपुर में आगे चल रहे सनी देओल ने अपने समर्थकों से मुलाकात की.

- पंजाब में अभी 8 सीटों पर कांग्रेस, 4 सीटों पर NDA और 1 सीट पर AAP आगे चल रही है.

- नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लेते हुए पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "भारतीय खासकर सैन्‍यकर्मी पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ को गले लगाना स्‍वीकार नहीं करेंगे."

-बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.

- भाजपा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी अमृतसर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गुरजीत औजला से 43922 मतों से पीछे चल रहे हैं.

- पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर अकाली दल  प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखरा से 38,000 वोटों से आगे चल रही हैं.

- सनी देओल (Sunny Deol) 1, 91, 239 वोटों से गुरुदास पुर सीट पर आगे चल रहे हैं.

-गुरदासपुर में भाजपा के सनी देओल ने 45995 वोट से बढ़त बनाई हैं. वहीं, अमृतसर में कांग्रेस की गुरजीत औजला ने 29036 वोटों से बढ़त बनाई है.

-पटियाला में कांग्रेस की परनीत कौर 67346 वोट से आगे.

- इस बार कांग्रेस का दबदबा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है और अकाली को 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को 1 सीट तो बीजेपी का खाता भी खुलते नहीं दिख रहा है.

- अमृतसर कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला 2610 वोटों से आगे. केंद्रीय राज्‍यमंत्री हरदीप पुरी पीछे चल रहे हैं.

-सनी देयोल को अब तक 27453 और कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 16951 मत मिले हैं.

-फतेहगढ़ साहिब सीट पर कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ. अमर सिंह आगे चल रहे हैं.

- रुझानों में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे, अकाली को 3 और AAP को केवल 1 सीट..

- बठिंडा लोकसभा सीट से NDA की हरसिमरत कौर बादल पीछे चल रही है.

- गुरदासपुर के काउंटिंग सेंटर की तस्वारें. गुरदासपुर सीट पर सनी देओल का मुकाबला सुनील जाखड़ से हैं. 

-गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल आगे चल रहे हैं.

- बठिंडा लोकसभा सीट से NDA की हरसिमरत कौर बादल को कांग्रेस के अमरिंदर राजा वड़िंग चुनौती दे रहे हैं.

- शुरुआती रुझान के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल को एक सीट मिल रही है. वहीं अभी AAP और बीजेपी का खाता नहीं खुला है. 

- सभी लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

- इस चुनाव में बीजेपी ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल को मैदान में उतारकर सुनील जाखड़ को तगड़ी चुनौती दी है.

- जलंधर के एक काउंटिंग सेंटर की तस्वारें..

-साल 2014 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में, बीजेपी- शिरोमणि अकाली दल राज्य में 6 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. अकाली दल ने चार सीटें जीती थीं और बीजेपी ने दो संसदीय सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में चार सीटों पर जीत हासिल करते हुए तीसरे विकल्प के रूप में शानदार शुरुआत की. कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिल सकी थी.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 । Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 ।Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 ।Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 ।Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE