PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को एक मेगा रोड शो (Modi Road Show) किया. इस शो में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) के कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे. मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रोडशो की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यह रोडशो करीब छह किलोमीटर तक चलेगा जो कि शहर के लंका इलाके से लेकर गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक जायेगा.
शुक्रवार को जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ होंगे. शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो के बाद दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. रात 8 बजे, वह होटल डी पेरिस में वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे. शुक्रवार को मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और सुबह 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे.
Here is the updates on PM Modi's roadshow in Varanasi:
- पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशश्वमेध घाट पर पूजा की.
PM Narendra Modi offers prayers at Dashashwamedh Ghat in Varanasi pic.twitter.com/5gXvz9VEmH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- रोड शो के बाद गंगा आरती के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
Varanasi: PM Narendra Modi arrives to perform Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat. UP CM Yogi Adityanath, BJP President Amit Shah & UP BJP chief Mahendra Nath Pandey also present. pic.twitter.com/M2rxJ2z0rQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- वाराणसी में गंगा आरती के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी हैं मौजूद.
- वाराणसी : दशश्वमेध घाट पर पीएम मोदी करेंगे गंगा आरती, तैयारियां पूरी.
Varanasi: Visuals from Dashashwamedh Ghat. PM Narendra Modi to arrive shortly. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/K2c1BUjBnp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- अस्सी और शिवाला के बीच होकर गुजरता पीएम मोदी का रोड शो...
Prime Minister Narendra Modi holds roadshow in Varanasi. Visuals from between Assi and Shivala. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/liwAPG0hlS
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो का नजारा. पीएम मोदी शुक्रवार को परचा भरेंगे.
Prime Minister Narendra Modi holds roadshow in Varanasi. He will file his nomination tomorrow for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/vOTYMzyPah
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो की कुछ तस्वीरें....
Visuals from Prime Minister Narendra Modi's roadshow in Varanasi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ZJfQUh4yVe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- वाराणसी में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम नरेंद्र मोदी.
Visuals from Prime Minister Narendra Modi's roadshow in Varanasi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/YSAjYbWHx8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ हैं.
- महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्यार्पण के साथ पीएम मोदी ने शूरू किया रोड शो.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Pt Madan Mohan Malaviya, outside Banaras Hindu University (BHU) pic.twitter.com/6uTdiostRe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
- वाराणसी में थोड़ी ही देर में शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बाहर का नजारा.
Prime Minister Narendra Modi to hold a roadshow in Varanasi shortly.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
Visuals from outside Banaras Hindu University (BHU). pic.twitter.com/qdZWqfsYRf
- पीएम मोदी ने हिंदी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा' की तर्ज पर कहा, इस चुनाव में विपक्षी दल होंगे, ‘जीरो बटे सन्नाटा'.
- प्रधानमंत्री मोदी ने बांदा में कहा, विपक्षी दल अब तक मोदी को गालियां देने मे व्यस्त थे और अब से वे ईवीएम को गालियां देने लगेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदा में कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद विपक्ष का चेहरा उतर गया है, वे परिणाम जानते हैं
- रोड शो से पहले पीएम मोदी ने बांदा में एक रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने कहा, बुंदेलखंड ने माँ भारती के गौरव गान की पुरानी परम्परा है. आज जब मैं यहाँ पहुँचा तो एक वीर जवान को नमन करने का मौका मिला। वो कतार में मेरे स्वागत के लिए खड़े थे। जब संसद में हमला हुआ था तो इसी धरती के उस वीर जवान 6 गोलियां झेली थीं.
बुंदेलखंड ने माँ भारती के गौरव गान की पुरानी परम्परा है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 25, 2019
आज जब मैं यहाँ पहुँचा तो एक वीर जवान को नमन करने का मौका मिला। वो कतार में मेरे स्वागत के लिए खड़े थे। जब संसद में हमला हुआ था तो इसी धरती के उस वीर जवान 6 गोलियां झेली थीं: पीएम श्री @narendramodi #KashiBoleNaMoNaMo pic.twitter.com/shK01HMo3t
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं