विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2019

NDTV Exclusive : कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सपा उम्मीदवार पत्नी का किया प्रचार, बताया यह कारण

लखनऊ से कांग्रेस के उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम ने कहा, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने अपना पति धर्म निभाया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके पार्टी धर्म भी निभाएं

कांग्रेस के नेता और फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने लखनऊ में सपा की प्रत्याशी पत्नी पूनम सिन्हा के लिए प्रचार किया.

लखनऊ:

लखनऊ  (Lucknow) में गुरुवार को समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (SP-BSP) गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने एक बड़े रोड शो के बाद नॉमिनेशन किया. रोड शो में उनके फिल्म स्टार पति और कांग्रेस (Congress) के नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी उनके लिए प्रचार किया और वोट मांगे. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने शादी के वक्त सात फेरों में पत्नी का साथ देनी की कसम खाई थी इसलिए कांग्रेस में होने के बाद भी उनके लिए आए हैं. उनका इस बात पर लखनऊ से कांग्रेस के उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम ने कहा, 'शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जी ने यहां आकर अपना पति धर्म निभाया है, लेकिन मैं शत्रु जी से ये कहना चाहूंगा कि पति धर्म उन्‍होंने आज निभा दिया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वे पार्टी धर्म निभाएं.'

लखनऊ की सड़कों पर पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के रथ के चारों तरफ एक हुजूम उमड़ता रहा. हवा में सपा-बसपा के झंडे लहराते रहे और फ़िज़ाएं नारों से गूंजती रहीं. उनका नॉमिनेशन करने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी पहुंचे और दोनों बेटे लव-कुश भी. डिंपल यादव भी अपनी बच्ची के साथ आईं.

पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने कहा कि आई एम वेरी हैप्पी..यहां लोगों का प्यार देखकर और सब लोगों का यहां पर एक्सेपटेंस देखकर, आई एम रियली..रियली वेरी हैप्पी. ऐसा लग रहा है कि विथ ओपन आर्म्स दे आर एक्सेप्टिंग मी. और मुझे लग रहा है कि इसको वे वोटों में तब्दील कर देंगे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-'सरजी' चुनाव में ये क्या हो रहा है?

लखनऊ में गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के रोड शो में उन्हें देखने लोगों का हुजूम था, छतों पर, पेड़ों पर. आसपास खड़ी गाड़ियों के ऊपर भी लोग खड़े थे. ढेरों लोग उनके वीडियो बनाते रहे. बड़े पैमाने पर जहां तक देखें वहां तक समाजवादी पार्टी के झंडे, बीएसपी के झंडे दिखे. आगे-पीछे तमाम कार्यकर्ता थे. वे अपने नेताओं की तस्वीरें लिए हुए थे और झंडे लहरा रहे थे. पूनम सिन्हा हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रही थीं और उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. उनके साथ में डिंपल यादव भी थीं.

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) रास्ते में जगह-जगह रुक रुककर पत्नी के लिए भाषण देते रहे और लोगों से उन्हें जिताने के लिए अपील करते रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें इतनी छूट दी है कि पत्नी के लिए यह कर सकें.

लखनऊ से अपने खिलाफ पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की खबरों पर राजनाथ सिंह ने कही यह बात

फिल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि 'देखिए परिवार के प्रति मेरा कर्तव्य बहुत है, ज़बरदस्त है और होना भी चाहिए. फिर शादी में सात फेरे लिए हैं, वचन दिया था कि सुख-दुख के भागीदार रहेंगे. यह जो सुख की घड़ी है..बढ़िया घड़ी है...उम्मीदों की घड़ी है, इसलिए मैं साथ देने आया हूं.'

रोड शो में डिंपल पूरे रास्ते रथ की छत से लोगों का अभिवादन करती रहीं और जगह-जगह लोगों से पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) को जिताने की अपील भी करती रहीं. कन्नौज की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि 'मैं समझती हूं कि समाजवादी सरकार और बसपा की सरकारें ऐसी आईं थीं, जिन्होंने जो-जो घोषणा पत्र में कहा गया था वह सबका सब लागू करके दिखाया है. और सब कहते हैं कि गुजरात मॉडल है. कहते हैं कि नहीं कहते हैं...आप सबको बताना है कि आपका लखनऊ मॉडल है पूरा हमारे देश के लिए.'

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव, अखिलेश यादव ने किया ऐलान

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा एपॉलिटिकल (अराजनैतिक) हैं…लेकिन मां के चुनाव प्रचार में आ सकती हैं.

VIDEO : पूनम सिन्हा ने कहा कि लखनऊ के लोगों ने उन्हें स्वीकारा

लखनऊ से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम ने कहा, 'शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जी ने यहां आकर अपना पति धर्म निभाया है, लेकिन मैं शत्रु जी से ये कहना चाहूंगा कि पति धर्म उन्‍होंने आज निभा दिया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वो पार्टी धर्म निभाएं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com