आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गुरुवार को नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें 5 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दरअसल 24 मार्च को भाजपा ने मंदसौर सांसदीय क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को लोकसभा से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बाद रैली निकालकर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया था. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक पर मामला दर्ज किया था.
इस मामले में 20 अज्ञात व 5 नामजद आरोपी थे. इनमें से तीन को अदालत ने मुचलके पर छोड़ दिया जबकि तीन बार आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में सख्ती दिखाते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन को जेल भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं