केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीरवार को घोषित हुए आम चुनाव 2019 के परिणामों के तहत बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को 2.84 लाख वोटों से हरा दिया है, तो वहीं बिहार की एक अन्य और चर्चित बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह चार लाख से भी ज्यादा सीटों से चुनाव जीत गए हैं. वहीं, यूपी में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से एक लाख से भी ज्यादा वोटों से आश्चर्यजनक रूप से हार गए, जबकि बॉलीवुड अभिनेंत्री जया प्रदा को रामपुर में अच्छे-खासे वोटों से आजम खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
#GirirajSingh won by 4.19 lakhs votes against #KanhaiyaKumar...... @jigneshmevani80 was sure about #KanhaiyaKumar massive win....sir plz tell some thing pic.twitter.com/eDVug6ICtN
— Abhishek Singh (@abhishek180986) May 23, 2019
पटना साहिब सीट की बात करें, तो राज्यसभा सदस्य प्रसाद को इस सीट पर पड़े कुल वोटों में से 61.85 फीसदी वोट मिले. भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद सिन्हा करीब एक महीने पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में पटना साहिब सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे. इससे पहले, सिन्हा ने आनन-फानन में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और माहिर रणनीतिकार अमित शाह को मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं कि वे देश के लोगों को सुशासन देंगे.' प्रसाद को ‘भद्रलोक' करार देते हुए सिन्हा ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह पटना शहर को वाकई स्मार्ट बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. उन्हें बहुत अहम भूमिका निभानी है, क्योंकि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी जैसे विभाग हैं.'
यह भी पढ़ें: Results 2019 : बिहार के चुनाव परिणाम से कैसे नीतीश कुमार का राजनीतिक कद बढ़ा, यह हैं 10 कारण
Dr. Ravishankar Prasad victory celebrated pic.twitter.com/U1lL1QuZYn
— Chowkidar Sandeep Kumar Gupta (@sandeep_equinox) May 23, 2019
बिहार में ही बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार को चार लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा सीट से जीत दर्ज करने वाले गिरिराज को इस बार भाजपा ने बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बनाया था. शुरू में वह बेगूसराय से चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छुक थे.
गिरिराज को बेगूसराय में डाले गए कुल 12.17 लाख वोटों में से 6.88 लाख वोट मिले. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान राजद्रोह के एक मुकदमे में गिरफ्तार किए जाने से पहली बार चर्चा में आए कन्हैया को 2.68 लाख वोट मिले. साल 2014 में बेगूसराय सीट पर दूसरे नंबर पर रहे राजद नेता और महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन को महज 1.97 लाख वोट मिले और वह तीसरे पायदान पर रहे. बेगूसराय में 20,408 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब सरकार में बढ़ रहा है तनाव, मंत्रियों ने भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की दो बहुत ही अहम संसदीय सीटों में से एक केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट पर बसपा के अफजाल अंसारी से 1.19 लाख वोटों से चुनाव हार गए हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सिन्हा एक लाख 19 हजार 392 वोटों से अफजाल अंसारी से चुनाव हार गए. सिन्हा को चार लाख 46 हजार 690 वोट मिले जबकि बसपा के अफजाल अंसारी को पांच लाख 66 हजार 82 वोट मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सिन्हा 32 हजार वोटों से चुनाव जीते थे. इसके अलावा रामपुर में रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान ने भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा को एक लाख से अधिक वोटो से हरा दिया. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सपा प्रत्याशी आजम खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी जया प्रदा को एक लाख 9 हजार 997 वोटों से हरा दिया.
VIDEO: बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को विजयी संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
खान को पांच लाख 59 हजार 177 वोट मिले जबकि जया प्रदा को चार लाख 49 हजार 180 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर को 35 हजार नौ वोट मिले. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेपाल सिंह यहां से जीते थे.
अपने राज्य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 ।Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 ।Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019
अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं