झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य के अलावा आज पश्चिम बंगाल और बिहार की कुछ लोकसभा सीटों और ओडिशा की एक लोकसभा तथा पांच विधानसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस निर्णय की सूचना दी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से ओडिशा की मयूरभंज लोकसभा सीट से अंजली सोरेन चुनाव लड़ेंगी.
नमो टीवी मामला: आयोग ने केन्द्र से जानकारी मांगी, कांग्रेस का लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप
इसके अलावा पार्टी ने राज्य की पांच विधानसभा सीटों रसकेना, बंगरीपोसी, मोराडा, विरमित्रापुर और रायरंगपुर से भी अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. इसके अलावा पार्टी पश्चिम बंगाल की दस लोकसभा सीटों और बिहार की कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज एवं बांका समेत चार लोकसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
(इनपुट भाषा से)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं