चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol LS seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. BJP उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) पर बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप है. इसी आरोप के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सोमवार को मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला होने की भी खबर है, हमला उस वक्त हुआ जब वो बाराबनी में एक पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़े थे.
Election Commission directs to register FIR against Babul Supriyo, Union Minister & BJP candidate from Asansol LS seat, for allegedly trespassing into booth number 199 and threatening a polling agent and an officer. (file pic) pic.twitter.com/fu20QRvq8d
— ANI (@ANI) April 29, 2019
मतदान के दौरान बंगाल में हिंसा पर बोले कुमार विश्वास- दीदी, ये सत्ता का अहंकार है या धन का नशा?
उधर, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल मेंभारतीय जनता पार्टी (BJP) और टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी. झड़प की घटना राज्य के आसनसोल में हुई है. दोनों पार्टियों के समर्थकों में आपस में लाठियां भी चली थी. भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) की कार को तोड़ा भी गया. इसके लिए बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग रोक दी गई है.
चुनाव आयोग की सख्ती, बीजेपी की रैलियों में नहीं बजेगा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का गाना
आसनसोल में गायक से नेता बने केंद्रीय मंत्री, व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का मुकाबला पुराने जमाने की अभिनेत्री तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी मुनमुन सेन से है. पड़ोसी बर्दवान-दुगार्पुर में, भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री और दार्जलिंग से सांसद एसएस अहलूवालिया का मुकाबला तृणमूल की मौजूदा सांसद मुमताज संघमित्रा से है. बहरामपुर में, पूर्व केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी पांचवीं बार जीतने की जुगत में हैं जबकि कृष्णानगर में तृणमूल के नेता व इन्वेस्टमेंट बैंकर महुआ मोइत्रा और भाजपा नेता व पूर्व फुटबॉल गोलकीपर कल्याण चौबे के बीच कड़ा मुकाबला है.
VIDEO: बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं