प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ेंगी या नहीं अभी तक इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरों पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि अगर उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे तो वह तैयार हैं. केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यह बात कही. वायनाड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के समर्थन में प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं थीं प्रियंका गांधी. बता दें कि राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, 'अगर राहुल गांधी कहेंगे तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं और मैं वाराणासी से लड़ूंगी.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणासी से चुनाव लड़ रहे हैं.
Will contest from Varanasi if party president asks me, says Priyanka Gandhi
— ANI Digital (@ani_digital) April 21, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/I7OanNy6dR pic.twitter.com/HPVOLojLr5
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में अंग्रेजी अखबार द हिंदू को इंटरव्यू देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया था. उन्होंने इसकी पुष्टि तो नहीं की, लेकिन कहा कि, 'आप खुद अंदाजा लगाएं.' प्रियंका गांधी अभी पूर्वी यूपी की कांग्रेस प्रभारी हैं. प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा कुछ सप्ताह से जोरो पर हैं.
राहुल गांधी से सीधा सवाल पूछा गया था कि क्या उनकी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, 'आप खुद अंदाजा लगाइए. अंदाजा हमेशा गलत नहीं होता.' जब राहुल गांधी से फिर पूछा गया कि क्या आप इससे इनकार नहीं कर रहे तो उन्होंने कहा, 'मैं ना इसकी पुष्टि कर रहा हूं और ना ही इनकार कर रहा हूं.'
वाराणसी सीट नरेंद्र मोदी के लिए 'राजनीतिक कब्रगाह' साबित होगा : लालू यादव
पिछले महीने प्रयागराज से वाराणसी के बीच गंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी का नाम तब लिया था, जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. प्रियंका गांधी ने तब कहा था कि जब चुनाव लड़ना ही है तो फिर वाराणसी से क्यों नहीं?
47 वर्षीय प्रियंका गांधी जनवरी महीने में राजनीति में आईं हैं और उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश के दो महासचिवों में से एक बनाया गया है. शुरुआत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रियंका अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ही इस विचार को खत्म कर दिया. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बार भी यूपी के रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें.
क्या कहते हैं आंकड़े अगर पीएम मोदी की सीट वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
VIDEO: वाराणसी से लड़ेंगी प्रियंका गांधी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं