विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

साहित्य अकादमी को हिंदी प्रकाशन के लिए मिला FICCI पुरस्कार

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने साहित्य अकादमी को अपना 'बुक ऑफ द ईयर' प्रकाशन पुरस्कार प्रदान किया है.

साहित्य अकादमी को हिंदी प्रकाशन के लिए मिला FICCI पुरस्कार
Sahitya Akademi
नई दिल्ली: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने साहित्य अकादमी को अपना 'बुक ऑफ द ईयर' प्रकाशन पुरस्कार प्रदान किया है. यह पुरस्कार साहित्य अकादमी के शीर्षक 'नागफनी वन का इतिहास' के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार शनिवार को हिंदी श्रेणी में दिया गया. यह किताब देश के स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले भारतीय किसानों का इतिहास बयान करती है.

इसे मूल रूप से तमिल लेखक-कवि वारिमुथु रामास्वामी ने लिखा है. इसका एच.बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी में अनुवाद किया है. आपको बता दें कि Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) भारत के व्यापारिक संगठनों का संघ है. 

24th Delhi Book Fair: शुरू हुआ दिल्ली बुक फेयर, मिलेगी फ्री एंट्री की सुविधा

इसकी स्थापना 1927 में महात्मा गांधी की सलाह पर घनश्याम दास बिड़ला एवं पुरुषोत्तम ठक्कर द्वारा की गयी थी. इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है. 

VIDEO: 'पहरा कोई काम न आया, रसघट रीत चला, जीवन बीत चला...'


(इनपुट- आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com