नयी दिल्ली:
रूसी दूतावास में प्रोफेसर अरुण मोहंती की किताब ‘‘रशियन सिविलाइजेशन एंड इस्लाम’’ का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर रूस ने कहा कि वह भारत समेत अन्य देशों के साथ कट्टरपंथ से निबटने में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा करने को तैयार है.
नयी दिल्ली स्थित रूसी दूतावास के प्रमुख अनातोली कारगाप्लोव ने बताया, ‘‘हमारी सरकार की नीति यह साबित करती है कि हम कट्टरपंथ से निबटने में सक्षम हैं और इस समस्या से निबटने खासकर युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति रूझान को रोकने के अपने अनुभव को हम दूसरे देशों, भारत जैसे हमारे साझेदारों के साथ साझा करने को तैयार हैं.’’ वरिष्ठ राजनयिक दिल्ली में एक कार्यक्रम में सीरिया जैसे देशों में ‘‘इस्लामिक कट्टरपंथ’’ से निबटने के रूस के तौर तरीकों से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा गोपनीय नुस्खा है. व्यावहारिकता और क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ निष्पक्षता.’’
नयी दिल्ली स्थित रूसी दूतावास के प्रमुख अनातोली कारगाप्लोव ने बताया, ‘‘हमारी सरकार की नीति यह साबित करती है कि हम कट्टरपंथ से निबटने में सक्षम हैं और इस समस्या से निबटने खासकर युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति रूझान को रोकने के अपने अनुभव को हम दूसरे देशों, भारत जैसे हमारे साझेदारों के साथ साझा करने को तैयार हैं.’’ वरिष्ठ राजनयिक दिल्ली में एक कार्यक्रम में सीरिया जैसे देशों में ‘‘इस्लामिक कट्टरपंथ’’ से निबटने के रूस के तौर तरीकों से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा गोपनीय नुस्खा है. व्यावहारिकता और क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ निष्पक्षता.’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं