विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

हेमा मालिनी के एक्‍ट्रेस से नेता बनने तक के सफर पर आएगी किताब

हेमा मालिनी के एक्‍ट्रेस से नेता बनने तक के सफर पर आएगी किताब
नई दिल्‍ली: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की एक अभिनेत्री, नृत्यांगना और फिल्म निर्माता से लेकर नेता बनने तक के सफर को एक किताब में कलमबद्ध किया गया और यह किताब इस वर्ष अक्तूबर में उनके 69वें जन्मदिन पर दुकानों पर उपलब्ध होगी.

‘‘हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल’’ को उनकी अधिकृत बायोग्राफी माना जा रहा है. यह लेखक-स्तंभकार राम कमल मुखर्जी ने लिखी है. प्रकाशक हार्पर कोलिन्स इंडिया ने कहा, ‘‘ऐसी इंडस्ट्री में जहां हमेशा पुरष कलाकार फिल्म को व्यावसायिक सफलता दिलाता है, हेमा मालिनी एक अपवाद थी. उनका नाम ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए काफी था.’’ हेमा मालिनी इस वर्ष रमेश सिप्पी की एक अलग तरह की प्रेम कहानी ‘शिमला मिर्च’ में राजकुमार राव के साथ दिखायी देंगी.

किताब के बारे में हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘स्टारडस्ट के मुख्य संपादक के तौर पर राम कमल ने करीब दस साल पहले मेरे लिए एक कॉफी टेबल बुक लिखी थी. वह बतौर अभिनेत्री मेरे करियर की खूबसूरत चित्रात्मक अभिव्यक्ति थी. मुझ पर एक अन्य किताब लिखने के लिए हार्पर कोलिंस के साथ उनके ताजा काम के लिए शुभकामना देती हूं.’’

एजेंसी से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com