विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

भारत में कुश्ती के सफर पर किताब ‘एंटर द दंगल: ट्रेवल्स थ्रू इंडियाज रेस्लिंग लैंडस्केप’

भारत में कुश्ती के सफर पर किताब ‘एंटर द दंगल: ट्रेवल्स थ्रू इंडियाज रेस्लिंग लैंडस्केप’
प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत में कुश्ती के अतीत और वर्तमान के सफर को एक किताब में उजागर किया गया है जिसे रूद्रनील सेनगुप्ता ने लिखा है.

गामा पहलवान से लेकर सुशील कुमार तक का सफर
‘एंटर द दंगल: ट्रेवल्स थ्रू इंडियाज रेस्लिंग लैंडस्केप’ में भारत में कुश्ती के सफरनामे का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि कैसे गामा पहलवान से लेकर लेकर दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार तक पुरूष, महिला और अन्य वर्गों में कुश्ती का इतिहास बदलता गया.

अखाड़े की महिलाओं की चुनौतियों का भी जिक्र
हार्पर कोलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित इस किताब में लेखक अखाड़ों के जीवन के बारे में भी विस्तृत रूप से लिखता है जो शहरीकरण के बीच अपना अस्तित्व बचाए हुए हैं. लेखक गांवों और छोटे शहरों की यात्रा करके उन महिलाओं के जीवन का भी जिक्र करता है जो सारे बंधन तोड़कर पुरूषों के वर्चस्व वाले इस खेल में आगे बढ़र रही हैं.

गांधी के बारे में दुनिया बहुत कुछ नहीं जानती: ‘दि सीक्रेट डायरी ऑफ कस्तूरबा’
कवि और गायक बॉब डिलेन को मिला साहित्‍य का नोबेल पुरस्‍कार
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: