World Toilet Day 2022: शौचालय हर किसी की जरूरत है और स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय तक सभी की पहुंच होनी चाहिए. इसे ही ध्यान में रखते हुए और साफ शौचालयों तक जिन लोगों की पहुंच नहीं है उन्हें सुविधाएं देने और शौचालय की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 19 नवंबर के दिन विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है. अस्वच्छ शौचालय कई बीमारियों का कारण बनते हैं और खानपान व जल स्त्रोतों को प्रभावित भी कर सकते हैं. विश्व शौचालय दिवस एक मौका है जब शौचालयों (Toilets) से जुड़ी समस्याओं पर बात कर वैश्विक तौर पर हल खोजने की कोशिश की जाती है और लोगों को इससे अवगत करवाया जाता है.
दिल्ली में है यह अजीबोगरीब म्यूजियम
दिल्ली स्थित टॉयलेट म्यूजिम को टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के सबसे अजीबोगरीब म्यूजियम (Weirdest Museums) में तीसरे स्थान पर गिना जा चुका है. इस म्यूजियम को सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा बनवाया गया है और यह ऐसा म्यूजिम है जिसमें 2500 ई.पू. तक के शौचालय से जुड़ी तस्वीरें, फैक्ट्स और कलेक्शन को रखा गया है. इसके साथ ही, टॉयलेट्स के विस्तार और विकास को क्रमानुसार बताया गया है. शौचालय की नई-नई तकनीक, सैनिटरी कंडीशंस, चैंबर पोट्स, टॉयलेट फर्नीचर, बिडेट्स, वॉटल क्लोसेट्स और मॉडर्न टॉयलेट्स की प्रदर्शिनी भी यहां लगाई गई है. अगर आप टॉयलेट्स का इतिहास जानना चाहते हैं तो इससे बेहतर जगह आपके लिए शायद ही कोई होगी.
इस म्यूजियम में रोजाना भारत के साथ-साथ विदेशों से भी सैलानी आते हैं जिनमें टॉक्टर, नर्स, विद्यार्थी, वैज्ञानिक, इंजीनियर और डिजाइनर आदि शामिल होते हैं. अजीबोगरीब कहें या फिर दिलचस्प लेकिन इस म्यूजियम का अनोखापन ही इसे सबसे अलग और खास बनाता है. इसकी स्थापना 1992 में हुई थी और 2009 में इसे स्टॉकहोल्म वॉटर प्राइज भी मिल चुका है.
यह म्यूजियम दिल्ली (Delhi) के सुलभ भवन, डाबरी मार्ग, महावीर एनक्लेव में स्थित है. यह 10 बजे तक खुल जाता है और आप अपने दोस्तों के साथ या अकेले भी यहां जा सकते हैं.
चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, Pigmentation हो जाएगी गायब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं