विज्ञापन
3 hours ago
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही राज्य में हलचल तेज है और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में चप्पे-चप्पे पर छानबीन कर रहे हैं. इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान को घेरने का प्‍लान तैयार किया जा रहा है. उधर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सेना की छापेमारी जारी. जानकारी के अनुसार 12 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा बलों की छापेमारी जारी है. ये छापेमारी PoK से आतंकी नेटवर्क चला रहे लोकल आतंकवादियों के घरों पर की जा रही है. बता दें कि इसी क्रम में सुरक्षाबलों द्वारा लगभग 10 पाकिस्तानियों के घर जमींदोज कर दिए गए हैं. इसके साथ ही देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र भी बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर चीन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन देने की कसम खाई और संयम बनाए रखने का आह्वान किया. 

पहलगाम आंतकी हमला दुखद घटना, हम सरकार के साथ : मल्लिकार्जुन खरगे

राजस्थान कांग्रेस की ओर से 'संविधान बचाओ' अभियान के तहत जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को एक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों की याद में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई लोग कश्मीर में पर्यटक के तौर पर आते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सुरक्षित है और हमारे देश का अभिन्न अंग है. दुर्भाग्य से ऐसी भयावह घटना हुई, जिसमें 26 लोग मौके पर ही मारे गए। यह वास्तव में एक दुखद घटना है.

आतंकवाद तभी खत्म होगा जब लोग हमारा समर्थन करेंगे... बोलें उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आतंकवाद तभी खत्म होगा जब लोग हमारा समर्थन करेंगे. यह इसकी शुरुआत है... हमें ऐसा कुछ नहीं कहना या दिखाना चाहिए जिससे इस आंदोलन को नुकसान पहुंचे... हम बंदूकों के दम पर आतंकवाद पर काबू पा सकते हैं, यह तभी खत्म होगा जब लोग हमारा समर्थन करेंगे. और अब ऐसा लग रहा है कि लोग उस बिंदु पर पहुंच रहे हैं."

महाराष्ट्र : पालघर में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन में बाधा डालने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन के दौरान व्यवधान डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. नाला सोपारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उकसावे, शांति भंग करने का प्रयास और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

40 मिनट तक चली राजनाथ सिंह और पीएम मोदी की बैठक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बीच लगभग 40 मिनट तक बैठक चली. इस दौरान उनके साथ अजीत डोभाल भी मौजूद रहे. 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, "यह सदन इस जघन्य, कायरतापूर्ण कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह सदन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है. यह सदन शहीद सैयद आदिल हुसैन शाह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पर्यटकों को बचाने का बहादुरी से प्रयास करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी..."

जम्मू-कश्मीर में विधायकों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए रखा मौन

जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए आज एक दिवसीय सत्र बुलाया है.

16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह जानकारी सरकारी सूत्रों द्वारा सामने आई है. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस ने 17 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की

महाराष्ट्र: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई में रह रहे 17 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है. मुंबई पुलिस ने इन सभी को एग्जिट परमिट जारी कर दिए गए हैं. यह कदम मुख्य रूप से अल्पकालिक और पर्यटक वीजा पर आने वाले लोगों पर लागू होता है.

कटरा में होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा आतंकी हमले के बाद पूरी बुकिंग पर हो रहा असर

कटरा में होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले का पूरी बुकिंग पर खासा असर पड़ा है. लगातार बुकिंग रद्द हो रही हैं. हमारे आकलन के मुताबिक अब तक करीब 35 से 37% बुकिंग रद्द हो चुकी हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि खास तौर पर कटरा में हालात पहले कभी बिगड़े नहीं थे, न आज हैं. जिस जगह यह हुआ, वह जगह भी बहुत दूर है और अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां पूरी स्थिति ठीक है. हम केंद्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं..."

सुबह 10.30 बजे शुरू होगा जम्मू-कश्मीर का विशेष सत्र

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र सोमवार सुबह 10:30 बजे जम्मू में आयोजित होगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 18(1) के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया. 

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से निष्पक्ष जांच की मांग का किया समर्थन

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से की मांग का समर्थन करते हुए निष्पक्ष जांच की वकालत की है. लगातार पाकिस्तान की ओर से भी इसे लेकर दलील पेश की जा रही है. वह डिमांड कर रहा है कि इसकी जांच भारत-पाक नहीं बल्कि तीसरे पक्ष के तौर पर अंतरराष्ट्रीय समिति करे. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी गई थी.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले ठाणे के तीन लोगों के परिजनों से मुलाकात की

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को आश्वासन दिया कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले ठाणे जिले के तीन लोगों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी. शिवसेना प्रमुख शिंदे ने संजय लेले, हेमंत जोशी और अतुल मोने के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में मारे गए 26 लोगों में लेले, जोशी और मोने भी शामिल थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में मुंबई के सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की गई है. मुंबई के दैनिक यात्रियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. मुंबई के रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों और उनके आसपास के इलाकों में 10 हजार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखी जा रही है. 

लगातार चार दिन से पाकिस्तान एलओसी पर युद्धविराम का कर रहा उल्लंघन

लगातार चार दिन से पाकिस्तान एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा और पुंछ में एलओसी पर रविवार रात को एक बार फिर गोलीबारी की गई. पाकिस्तान द्वारा छोटे हथियारों से ये फायरिंग की जा रही है और इस दौरान भारतीय सेना भी उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है.