
Underarm Smell: बगलों से आने वाली बदबू के कई कारण हो सकते हैं. पसीने से बदबू नहीं आती बल्कि बैक्टीरिया और पसीने (Sweat) के मिलने से अंडरआर्म से बदबू आती है. इसके अलावा हार्मोंस के कारण, अंडरआर्म बालों के बैक्टीरिया और पसीना जमा करने की वजह से और एक्सरसाइज के बाद अंडरआर्म से बदबू आ सकती है. यहां ऐसी कुछ आम चीजे हैं जो इस बदबू को दूर करने में मदद कर सकती हैं. जानिए इन नुस्खों को इस्तेमाल करने का सही तरीका जिससे कुछ देर में ही असर दिखना शुरू हो जाता है और ताजगी महसूस होती है.
सुबह उठकर करेंगे ये 5 काम तो डायबिटीज का खतरा होगा कम, Blood Sugar Level रहता है कंट्रोल
अंडरआर्म की बदबू के घरेलू उपाय | Home Remedies For Smelly Underarm
टमाटर
टमाटर नेचुरल एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होते हैं जो कई तरह के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं खासकर अंडरआर्म में बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को. साथ ही इससे डेड स्किन सेल्स भी हटती हैं जिससे अंडरआर्म साफ भी हो जाते हैं. एक टमाटर का गूदा लेकर सीधा अंडरआर्म्स पर लगा लें. इसे 5 मिनट बाद रखकर धोएं.
अंडरआर्म्स पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) लगाने से पहले पैच टेस्ट करना ना भूलें और अगर इसके इस्तेमाल से जलन महसूस हो तो तुरंत पानी से धो लें. बदबू दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर हल्का पतला पेस्ट बनाएं और स्किन पर सूखने तक लगाए रखें. फिर हल्के गर्म पानी से धो लें.
हल्दी
बैक्टीरिया (Bacteria) को नष्ट करने में हल्दी मददगार हो सकती है. इससे अंडरआर्म्स की बदबू भी जाएगी और रंगत भी साफ होगी. लगाने के लिए हल्दी के पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और अंडरआर्म्स पर लगाने के 10 मिनट बाद धो लें.
अंडरआर्म्स पर नींबू ना रगड़ें और ना ही नींबू के रस (Lemon Juice) को सीधा अंडरआर्म्स पर लगाएं. इसके इस्तेमाल के लिए आपको नींबू में पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर स्किन पर छिड़कना है. इस स्प्रे से बदबू दूर होगी.
नींबू की ही तरह सेब के सिरके को भी बिना पानी में मिलाए अंडरआर्म्स पर नहीं लगाना है. एक कटोरी में पानी भरें और इसमें एक चम्मच एपल साइडर विनेगर मिलाएं. अब रूई का टुकड़ा लेकर पानी में डुबाएं और अंडरआर्म्स पर लगा लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं