विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

दोमुंहे बालों को भी सिल्की बना देती हैं ये घर की चीजें, Split Ends की फिर नहीं होती दिक्कत 

Split Ends Home Remedies: दोमुंहे हो जाने के कारण बाल रूखे-सूखे नजर आने लगते हैं. बालों की इन दिक्कतों को दूर करते हैं कुछ घरेलू नुस्खे. 

दोमुंहे बालों को भी सिल्की बना देती हैं ये घर की चीजें, Split Ends की फिर नहीं होती दिक्कत 
Split Ends Remedies: इस तरह दूर होगी दोमुंहे बालों की दिक्कत.

Hair Care: बालों का दोमुंहे हो जाना इस बात का संकेत होता है कि उन्हें पोषण की आवश्यक्ता है. साथ ही, नमी की कमी के कारण भी बाल दोमुंहे (Split Ends) हो जाते हैं. जो लड़कियां जरूरत से ज्यादा केमिकलयुक्त चीजों का या फिर हीटिंग टूल्स जैसे स्ट्रेनर और कर्लर इस्तेमाल करती हैं उनके बाल अक्सर ही दोमुंहे दिखने लगते हैं. ऐसे में बालों को बार-बार कटवाना पड़ता है ताकि स्पलिट एंड्स से छुटकारा पाया जा सके. यहां ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो इन दोमुंहे बालों को दूर करने में अच्छा असर दिखाते हैं और बालों की खोई हुई चमक भी लौटा देते हैं.

दोमुंहे बालों से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Split Ends 

अंडे का मास्क 


एक अंडे के पीले भाग को 3 चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद में मिला लें. इस मास्क (Egg Mask) को बालों पर लगाएं. यह बालों को जरूरी पोषण देता है और दोमुंहे बालों की दिक्कत को लंबे समय तक दूर रखता है. इस मास्क को बालों में आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. 

शहद और पानी 

बालों पर शहद कंडीशनर जैसा असर दिखाता है और दोमुंहे बालों को दूर रखता है. 2 चम्मच शहद लेकर 4 कप हल्के गर्म पानी में मिला लें. बालों को शैंपू और कंडीशनर करने के बाद इस मिश्रण से बाल धो लें. बालों की फ्रिजीनेस और रूखापन दूर होगा. 

पपीते का मास्क 

बालों के हिसाब से पपीता लें और उसमें 2 से 3 चम्मच दही मिलाकर ब्लेंड कर लें. इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे लगाए रखें और फिर शैंपू से धो लें. ऐसा करने पर बालों की चमक वापस लौटती है और दोमुंहे बाल ठीक होने में मदद मिलती है. 

नारियल का तेल 


दोमुंहे बाल हो जाने पर नारियल तेल (Coconut Oil)  की मालिश भी अच्छा असर दिखाती है. इस तेल से बाल मुलायम बनते हैं और उन्हें पर्याप्त नमी भी मिल जाती है. इस्तेमाल के लिए नारियल के तेल को गर्म करें और सिर धोने से आधा घंटा पहले लगा लें. इसे रातभर लगाकर ना रखें नहीं तो क्लोग्गड पोर्स और बालों में गंदगी जमने की दिक्कत हो जाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: