विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

शारवरी वाघ इस कलरफुल लेहरिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

शरवरी वाघ हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज से फैन्स को दीवाना बना देती हैं.

शारवरी वाघ इस कलरफुल लेहरिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

बी-टाउन सेलेब्रिटीज ने बप्पा का बहुत प्यार, उत्साह और धूमधाम से स्वागत किया. फेस्टिव सीजन ने सेलिब्रिटी को ट्रेडिशनल रूप से तैयार होने का मौका भी दिया और उन्होंने निश्चित रूप से इसका भरपूर फायदा उठाया. शरवरी वाघ ने एक वार्म कलर के पैलेट में एक शीक साड़ी पहनी थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पिंक और ऑरेंज साड़ी में व्हाइट लेहरिया प्रिंट था और इसे एक शॉर्ट स्लीव्ड पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था, जिसमें एक हाई नेकलाइन थी. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने स्टडेड चोकर नेकलेस चुना. बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, शरवरी का मिनिमल ग्लैम मेकअप इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट था.

शरवरी वाघ के एथनिक साड़ी कलेक्शन ने हमेशा हमें दीवाना बनाया है. एक्ट्रेस को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के लेबल से एक स्टनिंग न्यूट्रल कलर्ड ड्रैप पहने देखा गया था. साड़ी में सेक्विन डिटेलिंग थी, जिसने आउटफिट में ग्लिट्ज़ और ग्लैमर ऐड किया. शरवरी ने साड़ी को एक स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया था, जिसके हेमलाइन पर टाइनी एम्बेलिशमेंट हैंगिंग थे. ब्लाउज ने स्टनिंग ड्रैप में एक मॉडर्न ट्विस्ट ऐड किया. उनकी मिनिमल ज्वैलरी, खुले बाल और ग्लैम मेकअप ने ड्रैप को कंप्लीट किया.

कुछ दिनों पहले, हमने शरवरी वाघ को ब्लैक कलर की एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश साड़ी में देखा था, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शरवरी को कॉन्ट्रास्टिंग गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक कॉटन साड़ी पहने देखा गया. उन्होंने इसे एक मैचिंग ब्लैक ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया, जिसमें पफ स्लीव्स और नॉट डिटेलिंग के साथ प्लंजिंग नेकलाइन थी. शरवरी के स्लीक स्ट्रेट बाल, एम्पल मस्कारा, कोहल-लाडेन आईज और ट्रेडिशनल बिंदी उनके ऑल ब्लैक अटायर के साथ पूरी तरह से मेल खा रही थी. एक्सेसरीज के मामले में उन्होंने ट्रेडिशनल ईयररिंग्स का चुनाव कर इसे मिनिमम रखा.

शरवरी हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज से फैन्स को दीवाना बना देती हैं और इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: