विज्ञापन

दोनों हाथों में पहनी 3-3 सोने की घड़ियां! पॉकेट में लगाए दर्जन भर सोने की पेन, यात्रा करते बुजुर्ग को देख लोग बोले- भाई चक्कर क्या है

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में सफर कर रहे बुजुर्ग शख्स का अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.

दोनों हाथों में पहनी 3-3 सोने की घड़ियां! पॉकेट में लगाए दर्जन भर सोने की पेन, यात्रा करते बुजुर्ग को देख लोग बोले- भाई चक्कर क्या है
अजीबोगरीब शौक रखते हैं ये अंकल, देख लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

दोनों कलाई में तीन-तीन घड़ी और सभी गोल्डन चेन वाली, जेब में गोल्डेन ढक्कन वाली आठ कलम, सिर पर लाल रंग की पगड़ी पर गोल्डन कलर की डिजाइन...ये सब चीजें एक बुजुर्ग शख्स की शख्सियत को पहेलीनुमा बना रही है. बस में सफर करते इस बुजुर्ग शख्स को देखकर हर कोई हैरत से भर उठा है. हम इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक अजीबोगरीब वीडियो में दिखने वाले कंटेंट की बात कर रहे हैं. सफेद शर्ट और लाइट ग्रे कलर की पैंट पहने...फोन पर गाना सुन रहे सीनियर सिटीजन का किसी साथी पैसेंजर ने वीडियो शूट कर लिया, जो अब इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

'यह अंकल अपने समय को ही साथ लेते चल रहे हैं'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरती सिंह नाम की एक यूजर ने यह हैरतअंगेज वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड की किसी पुरानी फिल्म के गीत-संगीत का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, बुजुर्ग शख्स के मोबाइल फोन कवर में उनकी पासपोर्ट साइज तस्वीर के साथ कई कार्ड्स भी दिख रहे हैं. चंद सेकेंड के इस वीडियो के कैप्शन में 'इन अंकल का समय ही बुरा चल रहा होगा तो यह अंकल अपने समय को ही साथ लेते चल रहे हैं' लिखा हुआ है.

यहां देखें वायरल वीडियो

यूजर्स को हुआ कंफ्यूजन

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक करीब 23 हजार लोगों ने लाइक और इससे कुछ ज्यादा लोगों ने आगे शेयर किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोगों ने अलग-अलग तरह की राय पोस्ट की है. व्यूअर्स के मुताबिक, यह बुजुर्ग दिल्ली में डीटीसी की बसों और मेट्रो में आए दिन दिखाई दे जाते हैं. ज्यादातर कमेंट में उनके अमीर और गरीब होने को लेकर कंफ्यूजन दिख रहा है. कुछ यूजर्स ने उन्हें घूम-घूमकर घड़ी और कलम बेचने वाला बताया है, तो कई यूजर्स का कहना है कि यह शौकीन बुजुर्ग करोड़पति कारोबारी हैं.

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मेनू अंकल दी घड़ी अच्छी लंगदी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सरदारजी इस उम्र में भी मेहनत कर घड़ी और कलम बेचते हैं. इस तरह की वीडियो बनाकर किसी की मेहनत का मजाक मत बनाओ.' तीसरे यूजर ने उनकी लुई विटन की महंगी पगड़ी का हवाला देते हुए लिखा, 'अंकल शौकीन हैं, मोबाइल पर हमेशा सेम सॉन्ग सुनते रहते हैं.' चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'ये तो शेयर मार्केट का ग्लोबल टाइम चेक करते हैं, फिर बोली लगाते हैं. वह बड़े बिजनेसमैन हैं.'

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: