लश्कर का मुखिया हाफिज सईद... (फाइल फोटो)
Hafiz Saeed Hideout: पहलगाम हमले के बाद भारत आतंकियों की सबक सिखाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. सेना को यह भी कहा गया कि वो कार्रवाई का समय, तरीका, ठिकाना सब अपने हिसाब से तय करें. भारत के सख्त फैसले से पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को भी अपनी जान का डर बढ़ गया है. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों से एक बड़ी खबर हाफिज सईद के ठिकाने को लेकर सामने आई है. खबर है कि हाफिज सईद ने अपना ठिकाना बदल लिया है. अब वह पाकिस्तानी आर्मी के कोर कमांडरों के बीच जा छिपा है. उसके आस-पास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम है.
पहलगाम हमले के तीन सबसे बड़े गुनाहगारों में एक है हाफिज सईद
हाफिज सईद पहलगाम हमले के 3 सबसे बड़े गुनहगारों में से एक हैं. इस हमले का एक गुनहगार हाशिम मूसा, दूसरा लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला और तीसरा लश्कर का मुखिया हाफिज सईद बताया जाता है. NIA की आरंभिक जांच में भी यह बात सामने आई कि लश्कर के दफ्तर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पहलगाम हमले की स्क्रिप्ट लिखी है.
हाफिज सईद नए एड्रेस पर जाकर दुबका
दरियाओं में खून बहाने की गीदड़भभकी देने वाले हाफिज को जैसे ही पता चला कि भारत में सेना को कार्रवाई की खुली छूट मिल गई है, वो छटपटाने लगा. और अब खबर ये है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड नंबर-1 लश्कर का मुखिया हाफिज सईद एक नए एड्रेस पर जाकर दुबक गया है. खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान आर्मी ने हाफिज को नई जगह पर शिफ्ट कर दिया है.
पाकिस्तानी आर्मी के कोर कमांडरों के बीच छिपा हाफिज सईद
मिली जानकारी के अनुसार हाफिज को लाहौर के कैंटोनमेंट एरिया में मियां मीर कॉलोनी के एक सेफ हाउस में रखा गया है. ये लाहौर का वो इलाका है जहां पाकिस्तान आर्मी के 4 कोर का कमांडर रहता है. आप समझ सकते हैं ये जगह लाहौर में कितनी सुरक्षित मानी जाती है. इसके पहले हाफिज लाहौर के ही मुनीर रोड इलाके में ऑफिसर्स कॉलोनी के नजदीक बने एक सेफ हाउस में रह रहा था हालांकि इस पते पर भी हाफिज सईद 4 महीने ही रह सका और उसे भारत की कार्रवाई के खौफ में अपना एड्रेस बदलना पड़ा.
पैरा कमांडों के सुरक्षा घेरे में रह रहा है हाफिज सईद
हाफिज सईद इन दिनों पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड स्पेशल सर्विस ग्रुप के पैरा कमांडों की सुरक्षा घेरे में रह रहा है. पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड स्पेशल सर्विस ग्रुप के पैरा कमांडो चौबीसों घंटे हाफिज सईद के साथ तीन शिफ्ट में तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं, हाफिज सईद को तीन बुलेट प्रूफ गाड़ियों का काफिला दिया गया है और तो और हाफिज सईद की बुलेट प्रूफ गाड़ी का ड्राइवर भी खुद पाकिस्तान आर्मी का रिटायर्ड SSG पैरा कमांडो है.
पाक आर्मी और ISI ने हाफिज के मूवमेंट पर लगाई रोक
फिलहाल ISI और पाकिस्तान आर्मी ने हाफ़िज़ सईद के किसी भी मूवमेंट पर रोक लगा रखी है. हाफ़िज़ सईद को लश्कर के ट्रेंड आतंकी नाम से नहीं बल्कि ताया जी कोड नेम से पुकारते हैं. एक जानकारी ये भी है कि लश्कर ए खालसा को भी हाफिज सईद ही संभाल रहा है. दरअसल, लश्कर ए खालसा लश्कर ए तैयबा का ही एक विंग है, जो पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.
लश्कर ए तैयबा की अलग-अलग ब्रांच अलग-अलग चेहरे जरूर हैं. लेकिन काम एक ही है भारत के खिलाफ साजिश करना. कश्मीर को अशांत करना. ऐसी ही एक साजिश लश्कर ने पहलगाम में की और इस काम में उसे खाद-पानी दिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने.
यह भी पढ़ें - बिलावल ने ही खोल दिया आतंक पर पाकिस्तान के झूठ का पुलिंदा, कहा- हमने इसका नुकसान भी उठाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं