विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

अब उंगलियां बताएंगी कैसी है आपकी Personality, पता लगाने का तरीका है कुछ ऐसा

Personality test : किसी व्यक्ति के उंगलियों से जाना जा सकता है वो किस तरह का इंसान है. अब आप सोचेंगे कैसे तो इसका जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा. फिर अगली बार जब भी आप किसी नए से मिलें तो उसकी छोटी फिंगर पर ध्यान से जरूर देखें.

अब उंगलियां बताएंगी कैसी है आपकी Personality, पता लगाने का तरीका है कुछ ऐसा
अंगुलियों से पहचानिए व्यक्ति की पर्सानालिटी, तरीका है बेहद आसान.

Personality tips : अक्सर हम व्यक्ति को उसके कपड़े, बात करने के तरीके से समझने की कोशिश करते हैं कि वो किस तरह का इंसान है उसकी पर्सनालिटी कैसी है. जबकि कुछ और तरीके भी होते हैं एक व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाने का, वो है अंगुलियां. किसी व्यक्ति के उंगलियों से जाना जा सकता है वो किस तरह का इंसान है. अब आप सोचेंगे कैसे तो इसका जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा. फिर अगली बार जब भी आप किसी नए से मिलें तो उसकी छोटी फिंगर (LITTLE FINGER) पर ध्यान जरूर दीजिए.

उंगलियों से जानें व्यक्ति का स्वभाव | Know the nature of a person from fingers

- जिन लोगों की छोटी अंगुली जोड़ के नीचे होती है वो बहुत आशावादी होते हैं. ये लोग अपने दुश्मनों को माफ करने में विश्वास करते हैं. ऐसे लोगों के ऊपर विश्वास किया जा सकता है. ये पुरानी बातों को कुरदने का काम नहीं करते हैं. जिसका लोग फायदा भी उठाते हैं.

- जिन लोगों की अनामिका और कनिष्ठा अंगुली जोड़ों के सामानांतर होती है वो बहुत अंतर्मुखी होते हैं. इन लोगों को खुलने में समय लगता है. आप बेईमान लोगों से दूर रहते हैं. कुछ लोग कम बोलने के कारण आपको अहंकारी समझते हैं. लेकिन जो आपको जानते हैं उन्हें पता है आप एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं.

- वहीं जिन लोगों की कनिष्ठा अंगुली जोड़ के ऊपर तक पहुंच जाती है वो बहुत वफादार होते हैं दोस्तों के साथ और बहुत ज्यादा सेंसिटिव भी. ऐसे लोग दिखाते हैं कि वो अपने साथी के साथ औऱ बिना दोनों तरीके से खुश हैं. ऐसे लोग एक बार किसी के साथ दिल लगा बैठते हैं तो अंतिम समय तक साथ निभाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com