Muzaffarpur hill station : नए साल के जश्न की तैयारी जोर शोर से हो रही है. कोई हाउस पार्टी प्लान कर रहा है तो कोई ट्रिप नए साल पर दोस्तों और परिवार के साथ. सब अपने मन मुताबिक योजना बना रहे हैं. हम भी आपके न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए यहां पर कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की आप ट्रिप बना सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर के आस-पास के हिल स्टेशन के बारे में जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा.
मुजफ्फरपुर के हिल स्टेशन | Hill Stations of Muzaffarpur
- नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखकर आपका मन गदगद हो उठेगा. मुजफ्फरपुर से ये मात्र 272 किलोमीटर है. यहां पर आपको स्वयंभूनाथ स्तूप, पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्ध स्तूप, काठमांडू दरबार स्क्वायर, सपनों का बगीचा आदि देखने को मिलेंगे.
- आप सिलीगुड़ी (Siliguri) जाने का भी प्लान कर सकते हैं. यह मुजफ्फरपुर से 320 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह हरे भरे पहाड़ और सुंदर घाटियों के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको इस्कॉन मंदिर, सालुगारा बौद्ध मठ घूमने के लिए बेस्ट.
- लोलेगांव भी जा सकते हैं. यह 344 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मुजफ्फरपुर से. यह हरे भरी घाटियों के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि कालिम्पोंग और लावा के पास मौजूद यह गांव नए साल के जश्न के लिए जाना जाता है.
- बोंगईगांव भी मुजफ्फरपुर के पास है. यह 527 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह पेट्रोकेमिकल उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां से गुवाहाटी 156 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं