
पिछले कुछ दिनों से अलग ही मुद्दे के लिए चर्चा में चल रहे स्टार लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvsi jaiswal) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में पिछले तीन मैचों से चला आ रहा सूखा शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के खिलाफ चौथे मैच में खत्म हो गया. जायसवाल के 45 गेंदों पर 3 चौकों और 5 तूफानी छक्कों से बनाए 67 रनों ने फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व दिग्गजों को भी गदगद कर दिया. और पूर्व ऑलराउंडर ने इस लेफ्टी बल्लेबाज के बारे में बड़े बोल पोस्ट किए, तो इस फैंस का भी पूरा-पूरा समर्थन मिला. यशस्वी के अर्द्धशतक के बाद पठान ने X पर लिखा, 'देर-सबेर जायसवाल को फॉर्म में आना ही था. वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि ज्यादा दिन नहीं चूक सकता. पारी की शुरुआत पर उनकी टाइमिंग एक महत्वपूर्ण बात रही.' पठान का दिल से कमेंट करना भर था कि फैंस की भी धड़ाधड़ प्रतिक्रिया शुरू हो गई. आप देखिए कि जायसवाल के चाहने वालों को कितना ज्यादा भरोसा है उन पर
Bro just need a start
— Anushka choudhary (@Choudhary___007) April 5, 2025
Now he will wear orange cap soon 🧡
बिल्कुल...एकदम सही बात
He will comeback soon
— 𝑯𝒂𝒔𝒏𝒂𝒊𝒏 (@hasnainhu02) April 5, 2025
ऐसे कहने वाले तो बहुत हैं. और यह तो लेफ्टी बल्लेबाज ने बहुत पहले ही साबित कर दिया है
He will comeback soon
— 𝑯𝒂𝒔𝒏𝒂𝒊𝒏 (@hasnainhu02) April 5, 2025
कुल मिलाकर जायसवाल की पारी ने सभी के दिलों के बाग-बाग कर दिया
He will comeback soon
— 𝑯𝒂𝒔𝒏𝒂𝒊𝒏 (@hasnainhu02) April 5, 2025
राजस्थान के लिए अच्छी बात यह रही कि जायसवाल की फॉर्म समय रहते उसे हासिल हो गई
He will comeback soon
— 𝑯𝒂𝒔𝒏𝒂𝒊𝒏 (@hasnainhu02) April 5, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं